Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022 Apply Now Fast

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022: पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) भारत सरकार का उपक्रम मंडल कार्यालय , जी . एम . रोड , दरभंगा -846004 रोजगार विज्ञप्ति दरभंगा मंडल के अंतर्गत आने वाली शाखाओं में अधीनस्थ संवर्गम चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्नानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते है ।
पद नाम: अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता: 12 वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण किंतु निर्दिष्ट तिथि 01.01.2022 को स्नातक नहीं होना चाहिए साथ ही अंग्रेजी पढ़ने / लिखने का बुनियादी ज्ञान ।
आयु सीमा: ( 01.01.2022 को ) 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष , अधिकत्तम आयु सीमा में छूट अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग को 05 वर्ष , अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के शारीरिक विकलांग को 15 वर्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष , शारीरिक विकलांग वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग को 13 वर्ष एवं सामान्य वर्ग के अपंग को 10 वर्ष की छूट भूतपूर्व सैनिक को कुल मिलिट्री सेवा वर्षों के अलावा 3 वर्षों की तथा 1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों / परिवार के सदस्यों को 3 वर्ष की छूट।
सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा दिनांक 01.01.2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
मूल वेतन: रु . 14500 / – से 28145 / + अन्य स्वीकार्य
Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

जिलावार रिक्त पदों का विवरण

जिला का नाम कुल
दरभंगा 6
मधुबनी 8
समस्तीपुर 3
कुल 17
नोट : उम्मीदवार को जिस जिले के रिक्त पदों के लिए आवेदन करना है , उसे उस जिले का स्थायी निवासी ( Domicile ) होना अनिवार्य है ।

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022 के आवेदन का आवेदन का प्रारूप

  1. अभ्यर्थी का नाम ( हिन्दीय अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ) ,
  2. पिता / पति नाम ,
  3. स्थायी पताल निवास प्रण पत्र की प्रति
  4. मोबाइल नम्बर व ई . मेल पता
  5. शैक्षणिक यो अंक पत्रों की पति और प्रमाण पत्र की प्रति )
  6. वर्ग / श्रेणी / जाति विकतान / श्रवण अपंगत आर्थक रूप से कमजोर ( EWS ) वर्ग प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
  7. जन्म तिथि उम्र दिनांक 01.01.2022 को आयु ( वर्ष , मह , पिन )
  8. सेवापुस्तिका की प्रति तथा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
  9. पैन कार्ड संख्या
  10. पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो
  11. प्रारूप 3 नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करें ,
  12. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति सलग्न करें ,
  13. आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम एवं विधि अवश्य लिखे । सभी प्रमाण पत्र और अक पत्र की प्रति स्वयंअभिप्रमाणित होनी चाहिए । 

प्राधिकृत अधिकारी ( केन्द्रीय राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मेडीकल बोर्ड ) के द्वारा जारी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।

प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संग्लन करना अनिवार्य है

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022

अन्य जानकारी

  1. आवेदन के लिफाफे पर ” अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पद पर भर्ती हेतु आवेदन एवं श्रेणी ( विकलांग / श्रवण ( अपंगता / एस.सी. / एस.टी / ओबीसी / अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजारे ( EWS ) / भूतपूर्व सैनिक ) अवश्य लिखें ।
  2. सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र छायापति के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य प्रबंधक , पंजाब नैशनल बैंक , मंडल कार्यालय , जी एम रोड , दरभंगा- 846004 के पते पर दिनांक 13.04.2022 को सायं 5.00 बजे तक हो जाना चाहिए । इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा । MP ) 584
  3. केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से प्राप्त आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
  4. आधी – अधूरी व असत्य जानकारी वाले आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे । अयोग्य अभ्यार्थियों के साथ किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया and जाएगा ।
  5. चयन प्रक्रिया: योग्य अभ्यार्थियों का चयन 10 वीं तथा 10 + 2 ( दोनो ) एवं समकक्ष परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा एवं आवेदन पर विचार करने या न करने का सम्पूर्ण अधिकार बैंक के प्रबंधन के पास सुरक्षित है ।
  6. भर्ती प्रक्रिया बिना कोई कारण बतायें निरस्त निलंबित की जा सकती है ।
  7. चयन हो जाने के बाद भी यदि शैक्षणिक योग्यता अथवा प्रस्तुत अन्य सूचनाएं गलट असत्य अधूरीपाई पाई जाती है तो चयनित उम्मीदवार का चयन निरस्त कर दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *