Bihar Ring Road – बिहार में भी 4 रिंग रोड का होगा निर्माण साथ ही 8 बाईपास की भी मंजूरी
पथ निर्माण विभाग ,पटना:-
Bihar Ring Road and By-Pass- राज्य में आठ बाइपास और चार शहरों में Ring Road का निर्माण होगा । इस साल राज्य में कई बड़े पुलों का निर्माण पूरा हो जाएगा । कई स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे का काम पूरा होगा तो कुछ नई सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू होगा । गुरुवार को विभाग का बजट पेश करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में यह घोषणा की । मंत्री ने कहा कि सवा लाख करोड़ से अधिक की सड़क योजनाओं पर काम चल रहा है । सुगम सम्पर्कता के लिए गया , दरभंगा , भागलपुर व मुजफ्फरपुर में रिंग रोड का निर्माण होगा । जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
जमीन अधिग्रहण में आधी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी , जबकि सड़क निर्माण की पूरी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी । सुलभ सम्पर्कता में आवश्यकतानुसार 120 बाईपास का निर्माण होगा । इसकी चौड़ाई न्यूनतम सात मीटर होगी । अभी आठ पर काम शुरू हो । इसमें पटना में एनएच 30 से विग्रहपुर होते हुए करबिगहिया कृषि फॉर्म होते हुए बाइपास का निर्माण किया जाएगा । अरवल में कुर्था बाईपास , गोपालगंज में कटेया बाईपास , वैशाली में रामाशीष चौक से दिघी बाइपास , गया में शेरघाटी बाजार बाइपास , नालंदा में अरौत से कोरनामा , कटिहार में एनएच 81 से 31 और दरभंगा में जरिसो चौक से बिशुनपुर – बेनीपुर वाया बरमाझा पोखर बाइपास का निर्माण होगा ।
Bihar Ring Road – बिहार में भी 4 रिंग रोड का होगा निर्माण साथ ही 8 बाईपास की भी मंजूरी
( OPRMC )ओपीआरएमसी में शिकायत नहीं : मंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत ओपीआरएमसी के तहत हो रही है । कोई भले कुछ कहे , लेकिन इसमें शिकायत बहुत कम है । 2019-26 तक 13064 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत होगी । इन पथों के बेहतर रखरखाव के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना पर काम चल
रहा है । एक महीने में यह काम करने लगेगा । इससे यह दिखेगा कि कौन इंजीनियर किस सड़क की कितनी बार निरीक्षण कर रहे हैं और सड़कों की वास्तविक स्थिति क्या है । पुलों के बेहतर रखरखाव के लिए अनुरक्षण नीति बनेगी । इसमें पुलों का हेल्थ कार्ड बनेगा । हालांकि विपक्षी सदस्य मंत्री का पूरा भाषण पूरा नहीं सुने और वाकआउट कर गए । विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विभाग का 58 अरब,19 करोड़ दो लाख 50 हजार का बजट पारित हो गया ।
बिहार में भी 4 रिंग रोड का होगा निर्माण साथ ही 8 बाईपास की भी मंजूरी
इन परियोजनाओं का काम होगा पूरा | |
■ इंडो नेपाल बॉर्डर रोड दिसम्बर 23 तक | ■ इंडो नेपाल बॉर्डर रोड दिसम्बर 23 |
■ अटल पथ फेज – दो का काम मई 22 में | ■ राजेन्द्र सेतु के समानांतर पुल अक्टूबर 23 में |
■ बख्तियारपुर – मोकामा चार लेन दिसम्बर 22 में | ■ कच्ची दरगाह – बिदुपुर पुल दिसम्बर 23 में |
■ सुल्तानगंज- अगुआनी घाट पुल दिसम्बर 22 में | ■ बख्तियारपुर – ताजपुर पुल जून 24 में |
Bihar Ring Road – एडीबी के सहयोग से सात सड़कें बनेंगी
मंत्री ने कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से 2727 करोड़ से सात राज्य उच्च पथों का उन्नयन होगा । इनमें कटिहार- बलरामपुर , बायसी – बहादुरगंज दिघल बैंक , अमरपुर बाईपास , मानसी फरगो हॉल्ट – सिमरी बख्तियारपुर , बेतिया – नरकटियागंज , मंझवे – गोविंदपुर और अंबा – देव – मदनपुर सड़क शामिल है ।
भारतमाला परियोजना एक में आरा मोहनियां , कन्हौली रामनगर , किशनगंज फ्लाईओवर , गलगलिया – बहादुरगंज अररिया – फारबिसगंज – जोगबनी का काम जारी है । फेज दो में गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस – वे , वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस – वे , रक्सौल पटना – कोलकाता – हल्दिया और पटना आरा – सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस – वे पर काम होगा ।
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For Website | For YouTube-Jobs Wale Bhaiya / Catch Karo |
You May Also Like:
- Rojgar Panjiyan Kaise Karen in Hindi Apply Now Fast
- Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 Apply Now Fast
- RSMSSB Recruitment 2022 | RSMSSB Computer Instructor Vacancy 2022 Apply Now Fast – Salary, Syllabus
- JVVNL Technical Helper Recruitment 2022 Apply Now Fast
- Job Related Post and Notice 01-03-22 अब एक ही जगह पे
- Namas Industries Recruitment 2022 for BDA, BGM, Delivery Asssociate Apply Now Fast
- Bihar Water Shed Development Recruitment 2022 Apply Now Fast
- Oil India Limited Recruitment 2022: ऑयल इंडिया में सरकारी नौकरी का मौका Apply Now Fast