DELHI: PRIMARY TEACHER UPDATE CHECK NOW

DELHI: PRIMARY TEACHER UPDATE 

दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कवायद तेज:-

दिल्ली में अब बैचलर ऑफ एजुकेशन ( बीएड )B.ed पास अभ्यर्थी भी प्राइमरी शिक्षक बन सकेंगे । इसके लिए शिक्षा निदेशालय प्राइमरी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव करने जा रहा है । इस बदलाव के बाद बीएड पास माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के साथ प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए भी पात्र हो जाएंगे ।

शिक्षक से सम्बंधित ये भी पोस्ट पढ़े:-https://jobswalebhaiya.com/ncert-pgt-tgt-teachers-recruitment-2022/

प्राइमरी शिक्षकों के चार हजार पद भरे जाएंगेः

प्राइमरी शिक्षकों के भर्ती नियमों में बदलाव की कवायद शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी है । इसके तहत नियमों में 3 बदलाव का प्रारूप निदेशालय ने तैयार किया है , जिस पर चार नवंबर तक सुझाव व आपत्ति माग गए हैं । प्रारूप के तहत चार हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जानी है । इसमें से प्राइमरी शिक्षकों के 45 पद पांच नएखुले स्कूल ऑफ़ एक्सेलेंस में सृजित हुए है ।

जिन अभ्यर्थियों ने बी.एड की परीक्षा पास कर ली है रहे पूर्णतः तैयार दिल्ली सरकार कभी भी निकाल सकती है अधिसूचना

 

तीन तरीको के एक्शन प्लान से किया जाएगा बदलाव की कोशिश:-

1 वजह : गुणवत्ता बढ़ेगी पठन – पाठन प्राइमरी के लिए भी और पढ़े – लिखे अभ्यर्थी आएंगे । इससे पढ़ाई की 55 20 गुणवत्ता बढ़ेगी । अधिक लोग आवेदन कर सकेंगे ।

2.डी ल एड -बी इ आय एड वाले पात्र: अभी तक डीएलएड , बीईआईएड वाले अभ्यर्थी ही पात्र होते हैं । निदेशालय इस व्यवस्था में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है ।

3.बदलाव: ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा नियुक्ति के दो साल के अंदर बीएड पास अभ्यर्थी को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से छह महीने वाला ब्रिज कोर्स करना होगा । टीईटी पास होना भी जरूरी होगा ।

 

इस भर्ती में भी है बेहतर विकल्प:-https://jobswalebhaiya.com/bihar-vidyalaya-sahayak-and-parichari-bharti/

<एनसीटीई की अधिसूचना>

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद ( एनसीटीई ) ने प्राइमरी सहायक शिक्षक नियुक्ति के पात्रता नियमों में जुलाई 2018 में बदलाव किया था । इसके तहत प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 50 % अंकों के साथ स्नातक और बीएड की डिग्री को पात्र माना गया था ।

इस वेकन्सी के अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /  Catch Karo

You May Also Like:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *