STUDENT GUIDENCE CENTER ENTRANCE EXAM-2022
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना द्वारा संचालित स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा -2022 ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग , बिहार सरकार द्वारा वित प्रदत्त )
आवेदन का आमंत्रण:-
आवेदन की अनु ० जाति एवं अनु ० जनजाति के छात्र – छात्राओं के लिए CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण सुनहरा विस्तारित अवसर अंतिम तिथि : 31 मार्च , 2022
* अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र – छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर
* कैट एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण
* प्रत्येक छात्र – छात्राओं को ₹ 1000 मासिक छात्रवृत्ति सीमित सीटें , आवेदन जल्द करें
स्टुडेंटस गाइडेंस सेंटर :
स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर ( एस.जी.सी. ) चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना ( सी.आई.एम.पी. ) द्वारा तैयार की गई एक ऐसी योजना है जिसने अनु जाति के छात्र – छात्राओं के शैक्षणिक परिदृश्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है । यह योजना वर्ष 2009-10 से प्रारंभ की गई है । इस योजना को अनु . जाति एवं अनु . जनजाति कल्याण विभाग , बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र दिवाकालीन छात्र – छात्राओं के लिए हैं । चयनित छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी ।
STUDENT GUIDENCE CENTER ENTRANCE EXAM-2022
पात्रता :
• बिहार के निवासी हों ,
• किसी भी विषय में कम से कम स्नातक हो , एवं
● अभिभावक की वार्षिक आय Rs . 3 लाख से कम हो ।
आवेदन कैसे करें :
आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश की प्रति http://www.cimp.ac.in/p/students guidance – centre से डाउनलोड किया जा सकता है । आवेदन पत्र के साथ स्नातक डिग्री , जाति , आय , आवासीय प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं अपने दो रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ निम्नांकित पते पर सिर्फ स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा ही भेजें :स्टुडेंट्स गाईडेंस सेंटर , चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना , मीठापुर बस स्टैंड ( गेट नं -1 ) , पटना -800001
चयन प्रक्रिया एवं कुल उपलब्ध सीट :
लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर योग्य पाए गए 100 अनु . जाति एवं 20 अनु . जनजाति के छात्र – छात्राओं का चयन किया जाएगा ।
छात्रवृत्तिः
छात्र – छात्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति ( कम से – कम 80 % उपस्थिति आवश्यक ) के आधार पर Rs . 1,000 ( एक हजार ) मात्र प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी ।
अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन
दूरभाष : 0612-2366004 , 2366015 , 2366021 | Mob : 9431925447 E-mail: sgc@cimp.ac.in Website : www.cimp.ac.in
|
You May Also Like:
- Bihar Ring Road | बिहार में भी 4 रिंग रोड का होगा निर्माण साथ ही 8 बाईपास की भी मंजूरी Check Now Fast 2022
- DELHI: PRIMARY TEACHER UPDATE CHECK NOW
- BPSC Assistant Engineer (Civil, Mechanical) Admit Card Download
- Income Tax Recruitment 2022: Apply Now Fast For 24 MTS, Tax Assistant & Other Vacancy
- Patna High Court Recruitment 2022 for Stenographer and Computer Operator – Apply Now Fast Online for 129 Post
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For Website | For YouTube-Jobs Wale Bhaiya / Catc |
STUDENT GUIDENCE CENTER ENTRANCE EXAM-2022
बिहार सरकारके विभिन्न योजनाओ के लिए हमें जरूर सब्सक्राइब करे
For Details regarding e-SHRAM please visit given below post:-