Table of Contents
Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022
जिलावार रिक्त पदों का विवरण |
|
जिला का नाम | कुल |
दरभंगा | 6 |
मधुबनी | 8 |
समस्तीपुर | 3 |
कुल | 17 |
Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022 के आवेदन का आवेदन का प्रारूप
- अभ्यर्थी का नाम ( हिन्दीय अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ) ,
- पिता / पति नाम ,
- स्थायी पताल निवास प्रण पत्र की प्रति
- मोबाइल नम्बर व ई . मेल पता
- शैक्षणिक यो अंक पत्रों की पति और प्रमाण पत्र की प्रति )
- वर्ग / श्रेणी / जाति विकतान / श्रवण अपंगत आर्थक रूप से कमजोर ( EWS ) वर्ग प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
- जन्म तिथि उम्र दिनांक 01.01.2022 को आयु ( वर्ष , मह , पिन )
- सेवापुस्तिका की प्रति तथा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
- पैन कार्ड संख्या
- पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो
- प्रारूप 3 नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करें ,
- रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति सलग्न करें ,
- आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम एवं विधि अवश्य लिखे । सभी प्रमाण पत्र और अक पत्र की प्रति स्वयंअभिप्रमाणित होनी चाहिए ।
प्राधिकृत अधिकारी ( केन्द्रीय राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मेडीकल बोर्ड ) के द्वारा जारी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संग्लन करना अनिवार्य है
Punjab National Bank Bihar Vacancy 2022
अन्य जानकारी
- आवेदन के लिफाफे पर ” अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पद पर भर्ती हेतु आवेदन एवं श्रेणी ( विकलांग / श्रवण ( अपंगता / एस.सी. / एस.टी / ओबीसी / अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजारे ( EWS ) / भूतपूर्व सैनिक ) अवश्य लिखें ।
- सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र छायापति के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य प्रबंधक , पंजाब नैशनल बैंक , मंडल कार्यालय , जी एम रोड , दरभंगा- 846004 के पते पर दिनांक 13.04.2022 को सायं 5.00 बजे तक हो जाना चाहिए । इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा । MP ) 584
- केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से प्राप्त आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
- आधी – अधूरी व असत्य जानकारी वाले आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे । अयोग्य अभ्यार्थियों के साथ किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया and जाएगा ।
- चयन प्रक्रिया: योग्य अभ्यार्थियों का चयन 10 वीं तथा 10 + 2 ( दोनो ) एवं समकक्ष परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा एवं आवेदन पर विचार करने या न करने का सम्पूर्ण अधिकार बैंक के प्रबंधन के पास सुरक्षित है ।
- भर्ती प्रक्रिया बिना कोई कारण बतायें निरस्त निलंबित की जा सकती है ।
- चयन हो जाने के बाद भी यदि शैक्षणिक योग्यता अथवा प्रस्तुत अन्य सूचनाएं गलट असत्य अधूरीपाई पाई जाती है तो चयनित उम्मीदवार का चयन निरस्त कर दिया जाएगा ।
You May Also Like:
- IBPS PO XI FINAL RESULT 2022 OUT CHECK NOW FAST
-
PRADHAN MANTRI AAWAS YOJNA-GRAMIN | प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण Check Now Fast
- Bihar Ring Road | बिहार में भी 4 रिंग रोड का होगा निर्माण साथ ही 8 बाईपास की भी मंजूरी Check Now Fast 2022
- DELHI: PRIMARY TEACHER UPDATE CHECK NOW
- BPSC Assistant Engineer (Civil, Mechanical) Admit Card Download
- Income Tax Recruitment 2022: Apply Now Fast For 24 MTS, Tax Assistant & Other Vacancy
- Patna High Court Recruitment 2022 for Stenographer and Computer Operator – Apply Now Fast Online for 129 Post
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For Website | For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /Catc |