अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष छात्र – छात्राओं के लिए SSC / रेलवे RAILWAYS सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू आवेदन – पत्र का आमंत्रण Check Now Fast



अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष छात्र – छात्राओं के लिए SSC / रेलवे RAILWAYS सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू आवेदन – पत्र का आमंत्रण

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना , विश्वविद्यालय , पटना -800005

Scheduled Castes SC and Scheduled Tribes ST Welfare Department Patna

 

समाहारणालय पटना ( कल्याण शाखा ) प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना , विश्वविद्यालय , पटना -800005 अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष छात्र – छात्राओं के लिए SSC / रेलवे सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू आवेदन – पत्र का आमंत्रण

SC AND ST स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष छात्र - छात्राओं के लिए SSC रेलवे RAILWAYS सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू आवेदन - पत्र का आमंत्रण

SC AND ST स्नातक उत्तीर्ण एवं समकक्ष छात्र – छात्राओं के लिए SSC रेलवे RAILWAYS सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतू आवेदन – पत्र का आमंत्रण

 

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना

राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र / छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र , पटना विश्वविद्यालय , पटना में संचालित है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-2023 में क्रमश SSC एवं रेलवे कोर्स में 60-60 सीट अर्थात कुल 120 सीट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । उपलब्धता के आधार पर महिलाएं एवं दिव्यांगों को क्रमशः 35 % एवं 3 % की वरीयता दी जाएगी ।

छात्र – छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहुवैकल्पीय लिखित परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची के आधार पर किया जायेगा । प्रशिक्षण के दौरान आवास की व्यवस्था नहीं है ।

www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com

छात्र – छात्रा की पात्रता

  •  बिहार राज्य के निवासी हो , अनुसूचित जाति के सदस्य हो , अभिभावक की वार्षिक आय ( अद्यतन ) रु . 2.50 लाख ( दो लाख पचास हजार रुपये ) से कम हो , स्नातक उत्तीर्ण या समकक्ष हो ।

Scheduled Castes and Scheduled Tribes Welfare Department Patna

  •  प्रशिक्षण की अवधि – छमाह ( जुलाई से दिसम्बर )

छात्रवृत्ति –

राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह स्थानीय छात्र / छात्राओं को 1500.00 ( पन्द्रह सौ रूमात्र ) एवं जिले से बाहर के छात्र / छात्राओं को 3000.00 ( तीन हजार रु . मात्र ) राशि देय होगा , परन्तु छात्र / छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्ग में उनकी उपस्थिति 75 % से कम न हो । सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोर्सों में एक बार ही नामांकन ले सकते हैं . एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी केवल एक बार ले सकते हैं ।

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन पत्र का निम्नांकित विहित प्रारूप , जन्म तिथि शैक्षणिक योग्यता , जाति आय एवं आवास प्रमाण पत्र के साथ स्वपत्तायुक्त लिफाफा 40 के डाक टिकट एवं तीन फोटो पासपोर्ट साइज ) संलग्न कर निदेशक , प्राकृ परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र , प्रथमतल , न्यू ब्लॉक , स्नातकोत्तर , रसायन शास्त्र विभाग , सायस कॉलेज परिसर , पटना विश्वविद्यालय , पटना -5 को डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा समर्पित किया जाना है । विद्यार्थी स्वय मी संबंधित केन्द्र के कार्यालय में आवेदन – पत्र जमाकर सकते हैं ।



Scheduled Castes SC and Scheduled Tribes ST Welfare Department Patna

आवेदन पत्र का प्रारूप

1. आवेदक का नाम ,

2. पिता / पति का नाम ,

3. जन्म तिथि

4. कोटि ,

5. व्याति .

6. शैक्षणिक योग्यता

7. स्थायी पता

8 . पत्राचार का पता

9. परिवार की वार्षिक आय ( अद्यतन छः माह से पूर्व का न हो )

10. किसी प्रतियोगिता परीक्षा मे सम्मिलित होने का विवरण ( यदि हो तो ) .

11. मोबाइल नम्बर ,

12. तीन पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ सहित स्नातक अक प्रमाण – पत्र जन्म तिथि प्रमाण – पत्र जाति प्रमाण – पत्र , आय प्रमाण – पत्र एवं आवासीय प्रमाण – पत्र की छायाप्रति

आवेदन की अंतिम तिथि- विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद पन्द्रहवें दिन तक होगी ।

परीक्षा की संभावित तिथि -विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 वें दिन होगी ।

प्रशिक्षण की तिथि -जुलाई के प्रथम सप्ताह में ।

प्रशिक्षण व प्रशिक्षण शुल्क -निःशुल्क

 

परीक्षा की सम्भावित तिथि प्रशिक्षण की तिथि प्रशिक्षण व परीक्षा शुल्क प्रशिक्षण व नामांकन संबंधी विशेष जानकारी हेतु निदेशक , प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र , पटना , दूरभाष सं- 0612-2870094 / मो ० न०-9431828529 से प्राप्त किया जा सकता है ।

 

 

 

You May Also Like:

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /Catchkaro
Updated: May 28, 2022 — 12:24 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *