Bihar Executive Assistant Big Update on BELTRON BPSM:-
Bihar Executive Assistant Big Update
बैठक में एजेन्डा बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा निम्नांकित पर सहमति हुई :
1. जिलों के पैनल में सम्मिलित (नियोजित) कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के निर्धारण के संबंध में निर्णय हुआ कि रजिस्ट्रेशन सेव हेतु सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन तैयार होने के उपरान्त जिलों के नामित अपर समाहर्ता का यूजर क्रिएट कर दिया जायगा।
उनकी सूची BPSM द्वारा एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जायगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के रूप में अपने user name एवं password का उपयोग करते हुए उनके द्वारा सूचीबद्ध अभ्यर्थियों का बेसिक विवरण भर कर रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा।
प्रक्रिया के इस अंश की समाप्ति के पश्चात, TCS द्वारा अभ्यर्थियों से रि-रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल को खोल दिया जायगा। इसके लिए तिथि तथा रि-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधिसूचित की जायगी।
रि-रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर इत्यादि विवरण अपलोड कर देंगे तथा पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से परीक्षा फीस का भुगतान करेगें।
2. रजिस्ट्रेशन के आरम्भ की तिथि बेल्ट्रॉन द्वारा अधिसूचित की जायगी।
3. परीक्षा का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा।
- 1. Readiness of registration software 30th January 2023
- 2. Link for Registration to ADMS 2 February 2023
- 3. Start of registration 2nd February 2023
- 4. End of registration 12 February 2023
- 5. Link for Start of re-registration 19th February 2023
- 6. End of re-registration 25th February 2023
- 7. Payment reconcilliation 28th February 2023
- 8. Notice for MCQ & Typing Test 1 March 2023
- 9. Start of admit card download 10th March 2023
- 10. Conduct of examination 18th March 2023
- 11. Invitation of objection 22-25 March 2023
- 12. Objection Redressal 26th March to 12 April
- 13. Publication of result 20 April 2023
4. BPSM द्वारा अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या की सूचना रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने से पहले दिनांक 27.01.2023 तक उपलब्ध करा दी जायगी।
20th April 2023
5. परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय हुआ कि परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जायगी।
6. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को क्षांत करने के संबंध में बेल्ट्रॉन के सक्षम प्राधिकार निदेशक परिषद से निर्णय करा लिया जायगा ।
7. सिलेबस :MCQ परीक्षा NIOS (National Institute of Open Schooling) सिलेबस (कोड 336) के अनुसार होगी।
8. फीस : परीक्षा का फीस रू० 1000 होगा जो अभ्यर्थियों द्वारा रि-रजिस्ट्रेशन के क्रम में पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा बेल्ट्रॉन को भुगतान किया जायेगा।
9. MCQ तथा Typing की परीक्षा एक ही साथ कराई जायगी । 10. परीक्षा संबंधी विज्ञापन बेल्ट्रॉन / BPSM के स्तर से प्रकाशित किया जायेगा ।
Bihar Executive Assistant Big Update
DOWNLOAD THE PDF USING BELOW LINK .
Bihar Executive Assistant NEW Update
READ ALSO
- Patna High Court Assistant Vacancy 2023 Apply for 550 Posts Big Breaking Check Now Fast
- Intelligence Bureau Recruitment 2023 | Apply Now Fast New Update Regarding Dates
- Bihar Deled Admission 2023-25 Apply Now fast in admission to D.El.Ed. Training Institutions of Bihar
- RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023 Notification Apply Now Fast
- BRLPS-Jeevika Young Professional Recruitement 2023 for 71 Posts | Apply Now Fas
Important Link
Official Notification | 📢 Click Here |
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For YouTube | Jobs Wale Bhaiya |