Bihar Deled Admission 2023-25 Apply Now fast in admission to D.El.Ed. Training Institutions of Bihar




Bihar Deled Admission 2023-25:-प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D El Ed) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 में नामांकन हेतु  दिनांक 25.01.2023 से 08.02.2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु, मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता (Merit-Cum-Choice) के आधार पर, संस्थान आवंटित होगा, जिसके लिये समिति द्वारा अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।

Bihar Deled Admission 2023-25

Bihar Deled Admission 2023-25




Bihar Deled Admission 2023-25 Notification Details

Name of the AgencyBihar School Examination Board, Patna
Online System for StudentsOnline Facilitation System for Students (OFSS)
Name of  the ArticleBihar Deled Admission 2023
Type of ArticleAdmission
Type of ExamEntrance Exam
Session2023-2025
Online Application Starts From?25th Jan, 2023
Last Date of Online Application?8th Feb, 2023
Official WebsiteClick Here

फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे :-(SPONSERED)

BEST ONLINE FORM FILING PLACE

SUNITA BOOK STALL BETTIAH

Bihar Deled प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):-

(i) उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक उत्तीर्ण ।

(ii) सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारितअंकों में 5% छूट होगी।

(iii) डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।

(iv) निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पोलीटेक्नीक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, |

डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी0एल0एड0 कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।




Bihar Deled Admission 2023-25  उम्र सीमा (Age Limit)

🔑  अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2023 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

डी०एल०एड० प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) –

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के  अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०)

कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।

न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks)-डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 30 प्रतिशत होगा।

डी०एल०एड० आरक्षण-

(क) उर्ध्वाधर आरक्षण (Vertical Reservation) डी०एल०एड० (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश में अनुसूचित जातियों (SC). अनुसूचित जनजातियाँ (ST). पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) पिछड़े वर्ग की महिलाओं (WBC) एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों (EWS) के पक्ष में क्रमश: 16 प्रतिशत, 01 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत 03 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण बिहार सरकार की अधिसूचना / शासनादेश के अनुसार देय होगा।

(ख) क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) सरकारी नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पाँच प्रतिशत (5%), स्वतंत्रता सेनानी के नाती / नतिनी / पोता / पोती के अभ्यर्थी को दो प्रतिशत (2%), बिहार राज्य के निवासी सेवारत् / सेवानिवृत / दिवंगत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/ आश्रित अविवाहित पुत्री को पाँच प्रतिशत (5%) क्षैतिज आरक्षण देय होगा। (I) उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए दस प्रतिशत (10%) स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप में यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने +2 स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है।

(ii) कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला/वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा 




READ ALSO:-

HOW TO APPLY Bihar Deled Admission 2023-25ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की विधि

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करना होगा

इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति कोटि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाईल नं०. ई-मेल आई०डी० स्थायी पता, पत्राचार पता आदि विवरण शुद्ध-शुद्ध अपलोड करेंगे।

> परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड करने का | तरीका निम्नवत है-

| वेबसाईट_http://secondary.biharboardonline.com पर आवेदन की

प्रक्रिया दो चरण में पूर्ण होगी – (i) पंजीकरण, (ii) फॉर्म भरना ।

(i) पंजीकरण प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register (New Candidate)” पर क्लिक करें।

  • तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce (I) Science चुनेंगे।
  • इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and continue बटन क्लिक करेंगे।
  • आवेदक को “Submit and | Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी।
  • Submit करने के पश्चात् आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के | माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर आई०डी०) एवं | पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे Login कर सकेंगे।
  • पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (Registration Slip) उत्पन्न (Generate) होगा। आवेदक “Print Registration Slip” बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

(ii) आवेदन पत्र भरना आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये | आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा।

  • उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे।
  • उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150 kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5 cm होना चाहिए।
  • एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए।
  • रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए
  • तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। फोटो खिंचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है। यदि फोटोग्राफ में लाल आँख (Red Eye Effect) का प्रभाव है, तो कृपया इसे Edit कर हटा दें।

HOW TO UPLOAD CERTIFICATES ON  Bihar Deled Admission 2023-25

प्रमाण पत्रों को अपलोड करना

a) मैट्रिक (10″) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।

b) इंटर (12) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।

c) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार

द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ।

(d) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा

निर्गत क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र । (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के जाति / अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए, न कि उनके पति के नाम से)

०) आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।

Important Dates of Bihar Deled Admission 2023

Online Application Starts From25th Jan, 2023
Last Date of Online Application08th Feb, 2023
Correction Window Will Open OnFebruary, 2023
Admit Card Will Available On2nd March, 2023
Bihar Deled Entrance Exam Held On13th To 20th March, 2023
Answer Key Will Release On27th March, 2023
Result Will Release OnApril, 2023



Important Links 

Apply OnlineRegistration | Login
Home  PageClick  Here
Official NotificationClick Here



Join Job And News Update

For TelegramOur Educational YT Channel
FaceBookInstagram
For YouTubeJobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *