Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna For EBC and BC Apply Now Fast




 

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna For EBC and BC:-

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए कैट (CAT) / मैट (MAT) / प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा/ क्लेट (CLAT) एवं न्यायिक सेवा (JUDICIAL SERVICES) से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) हेतु आवेदन-पत्र का आमंत्रण | |




 

 

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna : Overview

 

WWW.JOBSWALEBHAIYA.COM

 

विभाग का नाम  बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एंव विकास निगम
Article Name Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna For EBC and BC
आवेदन के पात्र  बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए।
कीन्हे निः  शुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी CAT, MAT , CLAT and Judicial Services  
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आवेदन शुल्क नि- शुल्क
आवेदन की अऩ्तिम तिथि 28 February, 2023
Official Website https://www.cimp.ac.in/cgc

 

 




Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna

(BRIEF)

मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजनान्तर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना के दिशा-निर्देशन में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना तथा ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान,

पटना में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा यथा केंद्र, मैट आदि तथा प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक (Job Oriented) प्रतियोगिता परीक्षा एवं चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना में विधि पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा यथा क्लेट तथा

न्यायिक सेवाओं की निःशुल्क तैयारी (कोचिंग) हेतु ऑनलाईन / ऑफ लाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

 

 

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna

 

Bihar Free Coaching Yojna 2023General Instructions

 

प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल-120) छात्र-छात्राओं के दो मैच (प्रशिक्षण अवधि 6-6 माह) संचालित किये जायेंगें उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट अनुमान्य होंगे। दोनों कोटियों में छात्राओं के लिए 33 प्रतिशत तिज आरक्षण अनुमान्य है। पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राओं एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राओं के अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं नामांकन किया जायेगा। छात्र छात्राओं का चयन संबंधित केन्द्र द्वारा लिखित परीक्षा / Counselling के माध्यम से किया जायेगा।

 

 

Bihar Free Coaching Yojna- Dates

आवेदन-पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि – 28/02/2023

 




Bihar CAT MAT CLAT Free YojnaAge Limit

छात्र/छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।

 

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna पात्रता  

छात्र/छात्रा की पात्रता-

छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।

पिछड़ा वर्ग अथवा अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हो

छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर स०-3,00,000/-

(तीन लाख रूपये) मात्र होनी चाहिए।

 

Bihar CAT MAT CLAT Free Yojna = How To Apply

आवेदन कैसे करें:-

  • चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना में CAT / MAT तथा Management Services हेतु ऑनलाईन आवेदन http://cimp.ac.in के माध्यम से किया जा सकता है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी निदेशक मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र (CAREER GUIDANCE CENTRE) चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना मोबाइल संख्या-9334076225 से प्राप्त की जा सकती है। ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु संबंधित केन्द्र से सीधे संपर्क किया जा सकता है।
  • ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में CAT / MAT तथा Management Services हेतु ऑनलाईन आवेदन http://imnipat.ac.in के माध्यम से किया जा सकता है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी निदेशक मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठयक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र (CAREER GUIDANCE CENTRE) ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना दूरभाष संख्या-0612-2506200 से प्राप्त की जा सकती है। ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु संबंधित केन्द्र से सीधे संपर्क किया जा सकता है।
  • CLAT / JUDICIAL SERVICES हेतु ऑनलाइन आवेदन http://cgcenlu.ac.in/notice पर अपलोड किये गये।Google form link के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु संबंधित केन्द्र से सीधे संपर्क किया जा सकता है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी निदेशक मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठयक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र (CAREER GUIDANCE CENTRE) चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना के दूरभाष संख्या-0612-2352315 पर प्राप्त की जा सकती है।

अधिक जानकारी हेतु बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना के दूरभाष संख्या- 0612-2226099 से भी संपर्क किया जा सकता है।



READ  ALSO

 

Important Link

Online Apply   📢        Click Here
    



बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न  FAQ’S:-

 

Q1. पटना हाई कोर्ट में असिस्टेंट ग्रुप -बी के कितनो पदों पर भर्ती हो रही है?

Ans वर्तमान नोटिफिकेशन  में 550 पदों पर भर्ती हो रही है. जो की घट और बढ़ सकती है |

Q2. पटना हाई कोर्ट की इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है?

Ans  असिस्टेंट ग्रुप -बी  पद के लिए आवेदन की पक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो रही है. जो की 7 मार्च तक चलेगी |

Q3. असिस्टेंट ग्रुप बी की इस भर्ती में कितनी सैलरी मिल रही है?

Ans सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार  Level Salary – Rs.44900/- to 142400/-

Q4.टना उच्च न्यायालय सहायक आवेदन पत्र भरने के लिए कितनी आयु आवश्यक है?

Ansकेवल वे उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच है, वे 550 सहायक  पदों के लिए पटना उच्च न्यायालय में आवेदन दे सकते है हैं।



 

 

 

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *