Urdu Shikshak Bahali 2022 उर्दू शिक्षक बहाली 2022 | Urdu Teacher Recruitement Check Now Fast




 

Urdu Shikshak Bahali 2022 (उर्दू शिक्षक बहाली 2022) :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सचिवालय में नियुक्ति पत्र बाँटते हुए कहा  है कि प्राथमिक वर्ग से लेकर माध्यमिक वर्ग तक के स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की बहाली जल्द होगी। उर्दू विषय,Urdu Teacher से संबंधित और भी खाली पदों को जल्द ही  भरा जाएगा। इसके लिए उन्होंने  आवश्यक कार्रवाई का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दिया। मुख्यमंत्री ने काफी नाराजगी जाहिर कर के ये बताये की  उनकी इच्छा के अनुरूप तेजी से नियुक्ति कार्य नहीं हुआ। साथ ही साथ तुरंत इस विषय पर सम्बंधित विभाग से तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया |




Urdu-Shikshak-Bahali-2022

Urdu-Shikshak-Bahali-2022

Urdu Teacher Recruitement

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  ने कहा कि आज 183 उर्दू अनुवादकों और अन्य उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है पर, हमने जब इस बात की समीक्षा की कि कितने पद सजित हैं और कितने पर बहाली हुई है तो जानकारी मिली कि कुल पद 2247 हैं।

www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com




Urdu Shikshak Bahali 2022

सीएम सचिवालय संवाद में गुरुवार को आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में ही हमने कहा था कि सभी जगह उर्दू शिक्षकों Urdu Teacher के अलावा सभी स्वीकृत पदों पर बहाली की जाए ताकि ज्यादा लोग उर्दू को जान सकें। कहा कि आप सभी जानते हैं। कि पहले मदरसों की क्या स्थिति थी? पहले 1128 स्वीकृत मदरसे थे, अब 1942 हैं। मदरसों में केवल उर्दू ही नहीं बल्कि सारी चीजों की जानकारी दीजिए।

 

Urdu Teacher Recruitement

मदरसों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए भी सरकार सहायताकर रही है। मदरसा के शिक्षकों को पहले कम वेतन मिलता था। अब मदरसों में भी मान्यता प्राप्त शिक्षकों के बराबर पेमेंट दिया जा रहा है। मौके पर सीएम को सम्मानित करने के लिए दिये गये। शॉल को उन्होंने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ईशादुल्लाह को ओढ़ा कर सम्मानित किया।




Urdu Shikshak Bahali 2022

कार्यक्रम में  घोषित  हुई  अन्य योजनाए :-  सभी जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड के लिए हमने काम किया। अजुमन इस्लामिया हॉल कितना सुंदर और कितना बढ़िया बन गया है। आप सब लोग जाकर इसे देखिए । शिया वक्फ बोर्ड का पटना सिटी में हॉल बन रहा है। सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड की भूमि पर बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के लिए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा |

 

नयी भर्तियां:-

 




Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *