Sikshak Dakshata Pariksha 2023 | प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2023
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना-06 प्रारम्भिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा-2023 प्रेस विज्ञप्ति
बिहार पंचायत / नगर प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006, 2008 एवं यथा संशोधित 2015 के अनुसार नियोजित प्रारम्भिक शिक्षकों (पंचायत शिक्षक, प्रखण्ड शिक्षक एवं नगर शिक्षक) के लिए तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद मूल्यांकन (दक्षता जाँच) परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है।
मूल्यांकन के आधार पर सामान्य कोटि (पुरूष एवं महिला) के अन्तर्गत न्यूनतम 45% अंक एवं आरक्षित कोटि:- पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) के अन्तर्गत न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन में नियमानुसार वेतन वृद्धि किये जाने का प्रावधान है।
निर्धारित अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि देय नहीं है। दिव्यांग श्रेणी के शिक्षक को जाति कोटि के अनुसार उत्तीर्णाक की गणना करने का प्रावधान है।
Sikshak Dakshata Pariksha 2023 | प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2023-OVERVIEW
कार्यक्रम | तिथि |
परीक्षा का नाम | प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2023 |
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | 25. फरवरी .2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 11 मार्च 2023 |
शिक्षकों के द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट कॉपी का विद्यालय प्रधान द्वारा सत्यापित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि | 25 फरवरी 2023 से 13 मार्च 2023 |
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्राचार्य द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी के आधार पर SCERT Patna वेबसाइट पर ऑनलाइन तिथि | 27 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 |
ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करना | 13 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 |
Dakshta परीक्षा तिथि 2023 | यह दक्षता परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना (एस.सी.ई.आर.टी.) द्वारा पटना स्थित निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 23.04.2023 को पूर्वाह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। |
Dakshta Provisional Answer key Date | 27 अप्रैल 2023 |
उत्तर कुंजी पर आपत्ती प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 07 मई 2023 |
Official Website | https://scert.bihar.gov.in/ |
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2006 एवं 2008 के आलोक में नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे.
BTET या CTET पास नियोजित शिक्षक को इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है.
प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2023
आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक निर्देश :-
1. आवेदन-पत्र SCERT के Website पर Online निर्धारित तिथि 11.03.2023 तक भरा जाएगा।
II. परीक्षा में सम्मिरत होने हेतु अहर्त्ताधारण शिक्षक के द्वारा SCERT, Patna के Website पर Online Application भरा जाएगा। भरे हुए Application form का Print Copy निकालकर पदस्थपित विद्यालय के प्राचार्य को समर्पित करेंगे प्राचार्य द्वारा Application Form को जाँचोपरान्त Application Form पर हस्ताक्षर एवं विद्यालय का मुहार लगाकर सम्बंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भेजेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी Application Form के Hard Copy से जाँच करते हुए SCERT, Patna के Website / Portal पर Online Verify करेंगे। प्राचार्य द्वारा सत्यापित Application Form के Print Copy को भविष्य में किसी सन्दर्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे। सम्बनधित शिक्षक अपने प्राचार्य / DEO/DPO कार्यालय से सुनिश्चित हो लेगे कि उनके द्वारा भरे गये Online Application Form को Online Verify कर दिया गया है अन्यथा की स्थिति में शिक्षक स्वयं जिम्मेवार माने जायेंगे।
III. आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) / जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा Approve नहीं किये जाने पर आवेदन-पत्र रदद कर दिया जाएगा।
IV. यदि शिक्षक किसी भी प्रकार का सूचना छुपाते हैं अथवा गलत अंकित करते हैं तो आवेदन पत्र रदद कर दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षक के साथ-साथ नियमानुसार प्राचार्य एवं सम्बंधित जिला शिष्ट पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
V. यदि शिक्षक के द्वारा गलत जाति कोटि अथवा शिक्षक कोटि अंकित किया जाता है तो भविष्य में सुधार नहीं किया जाएगा।
VI. आवेदन पत्र परिषद् कार्यालय द्वारा किसी भी परिस्थिति मे Offline अथवा आवेदन पत्र की Print Copy स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
Read Also:-
Important Link
Online Apply | Starts on 25.02.2023 |
Check official notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ-
Q- प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2023 application form last Date.
Ans- Sikshak Dakshata Pariksha 2023 के लिए 11 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.
Q- Sikshak Dakshata Pariksha 2023 परीक्षा की तिथि .
Ans- बिहार दक्षता परीक्षा 2023 का आयोजन 23 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For YouTube | Jobs Wale Bhaiya |