SCERT-NMMSS (National Means-Cum-Merit Scholorship Exam) 2022 2022-23 का परीक्षाफल प्रकाशन एवं छात्रवृत्ति भुगतान सम्बन्धी सूचना Check Now Fast

 



    SCERT-NMMSS (National Means-Cum-Merit Scholorship Exam) 2022 2022-23 का परीक्षाफल प्रकाशन एवं छात्रवृत्ति भुगतान सम्बन्धी सूचना 

 

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् महेन्द्र , बिहार , पटना -800006 – – राष्ट्रीय आय – सह – मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा – 2022-23 का परीक्षाफल प्रकाशन एवं छात्रवृत्ति भुगतान सम्बन्धी सूचना एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् , बिहार , महेन्द्र पटना द्वारा दिनांक 27.02.2022 को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा- 2022-23 आयोजित की गई थी । Provisional Answer Key SCERT . Patna के website पर upload किया गया था । परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों के समीक्षोपरान्त पाया गया कि SAT के 02 प्रश्न त्रुटिपूर्ण हैं । प्रश्न के अनुसार विकल्प उपर्युक्त नहीं है । विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों के निष्पादनोपरान्त recommended final model answer key परिषद् के website https://scert.bihar.gov.in पर उपलब्ध है । उक्त के आलोक में प्रश्न – पत्र में जो प्रश्न त्रुटिपूर्ण हैं उन्हें हटाते हुए पूर्णांक एवं प्राप्तांक की गणना कर न्यूनतम अर्हतांक का प्रतिशत निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नवत् है —

www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com

उक्त परीक्षा में जिलावार निर्धारित कोटा के अनुसार मेधा सूची के अन्तर्गत आने वाले सफल परीक्षार्थियों का परीक्षाफल राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद , बिहार , पटना के website https://scert.bihar.gov.in पर उपलब्ध है । परीक्षाफल की सॉफ्ट कॉपी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को email के माध्यम से भी भेजी जा रही है । सभी सफल परीक्षार्थियों का Individual Result Card एवं परीक्षाफल संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाएगा । सफल परीक्षार्थी अपने जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अपना परीक्षाफल कार्ड प्राप्त कर सकेंगे ।

 

परीक्षा में सफल छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति हेतु शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार , शास्त्री भवन , नई दिल्ली द्वारा विकसित National scholarship Portal ( NSP ) पर Online apply करेंगे । शैक्षिक सत्र 2022-23 ( कक्षा IX ) की छात्रवृत्ति के लिए National scholarship Portal पर Online apply करने की तिथि की सूचना www.scholarships.gov.in पर visit कर प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षार्थियों के द्वारा online apply करने के उपरान्त विद्यालय के द्वारा अपने विद्यालय को National Scholarship Portal पर सर्व प्रथम Registration एवं पुनः Reregistration कर Online Verify करेंगे । तत्पश्चात् जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मा ० शि ० ) के द्वारा online Verify के उपरान्त मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार , शास्त्री भवन , नई दिल्ली के द्वारा राशि की स्वीकृति के उपरान्त छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी ।

यदि किसी कारणवश सफल परीक्षार्थियों को ससमय Result Card उपलब्ध नहीं हो पाता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी परिषद् के email id exam.scertpatna@yahoo.com से प्राप्त परीक्षाफल के आधार पर सफल परीक्षार्थियों को Online Apply एवं Verify की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे । किसी भी संशय की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मा ० शि ० ) से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है ।



IMPORTANT LINKS FOR

SCERT-NMMSS

Notification for NMMSS CLICK HERE
SCERT-NMMSS Result CLICK HERE
SCERT-NMMSS Final Answer Key CLICK HERE
SCERT-NMMSS Official Website CLICK HERE

 

You May Also Like:

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /Catchkaro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *