Punjab National Bank Vacancy 2022 Apply Now Fast




Punjab National Bank Vacancy 2022





Punjab National Bank Vacancy 2022:- पंजाब नैशनल बैंक punjab national bank भरोसे का प्रतीक ( भारत सरकार का उपक्रम ) मंडल कार्यालय , उज्जवल कॉम्प्लेक्स , चाँदमारी , मोतीहारी , पूर्वी चंपारण – 845401 रोजगार विज्ञप्ति चंपारण ( मोतीहारी ) मंडल के अंतर्गत आने वाली शाखाओं में अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यार्थियों से निम्नानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते है

Punjab National Bank Vacancy 2022

Punjab National Bank Vacancy 2022

पद नाम अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण किंतु निर्दिष्ट तिथि 01.01.2022 को स्नातक नहीं होना चाहिए साथ ही अंग्रेजी पढने लिखने का बुनियादी ज्ञान
आयु सीमा ( 01.01.2022 )
01.01.2022 को Minimum 18 वर्ष से Maximum 24 वर्ष
अधिकत्तम आयु सीमा में छूट- अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग को 05 वर्ष , अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के शारीरिक विकलांग को 15 वर्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष , शारीरिक विकलांग वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग को 13 वर्ष एवं सामान्य वर्ग के अपंग को 10 वर्ष की छूट ।

1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों/परिवार के सदस्यों के लिए कुल सैन्य सेवा वर्षों के अलावा पूर्व सैनिकों के लिए 3 साल और 3 साल की छूट। सभी छूटों सहित अधिकतम आयु सीमा 01.01.2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान तथा भत्ते मूल वेतन रु . 14500 / – से 28145 / – अन्य स्वीकार्य भत्ते 

Punjab National Bank Vacancy 2022 – Apply For PNB Vacancy 2022 Overview

Article
Punjab National Bank Vacancy 2022
Organization Punjab National Bank, Patna
Total Vacancies 21
Location Pashmi Champaran (Bettiah), Purvi Champaran (Motihari), Gopalganj, Siwan, Sitamadhi
Application Last Date 20.10.2021 शाम 5:00 बजे तक
Apply Mode Offline
Official Website www.pnbindia.in
Salary 14500/- to 28145/-
नोट : उम्मीदवार का उस जिले का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जाना है।

Punjab National Bank Vacancy 2022 के आवेदन का प्रारूप-

  1. अभ्यार्थी का नाम ( Hindi व English के बड़े अक्षरों में )
  2. पिता / पति नाम
  3. स्थायी पता ( मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति )
  4. मोबाइल नम्बर व E.mail पता
  5. शैक्षणिक योग्यता ( प्रमाण पत्रों की प्रति )
  6. वर्ग / श्रेणी / जाति ( विकलांग / श्रवण अपंगता ) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
  7. जन्म तिथि व उम्र ( दिनांक 01.01.2022 को आयु ( वर्ष , माह , दिन )
  8. सेवा निवृति पुस्तिका की प्रति तथा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें ।
  9. पैन कार्ड संख्या
  10. पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो
  11. पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करें
  12. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक ( पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें ।
  13. आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम एवं तिथि अवश्य लिखें ( सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होनी चाहिए ।
* प्राधिकृत अधिकारी ( केन्द्रीय / राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मेडीकल बोर्ड ) के द्वारा जारी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।

Punjab National Bank Vacancy 2022 की अन्य जानकारी

  1. आवेदन के लिफाफे पर ” अधीनस्थ संवर्ग में अपंगता / एस.सी / एस.टी / ओबीसी / अनारक्षित / भूतपूर्व सैनिक ) अवश्य लिखें । चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन एवं श्रेणी ( विकलांग / श्रवण
  2. सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य प्रबंधक , पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय , उज्जवल कॉम्प्लेक्स , त्रितीय तल , चांदमारी , मोतीहारी , पूर्वी चंपारण 845401 के पते पर दिनांक 21.03.2022 को सायं 5.00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए । इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा ।
  3. केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से प्राप्त आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
  4. आधी अधूरी व असत्य जानकारी वाले आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे । अयोग्य अभ्यार्थियों के साथ किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जाएगा ।
  5. चयन प्रक्रिया योग्य अभ्यार्थियों का चयन 10 वीं तथा 10 + 2 ( दोनों ) एवं समकक्ष परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा एवं आवेदन पर विचार करने या न करने का सम्पूर्ण अधिकार बैंक के प्रबंधन के पास सुरक्षित है । बैंक के अद्यतन नियमानुसार उनकी आयु एवं क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा ( पढ़ाई व लिखाई ) के आधार पर किया जाएगा ।
  6. भर्ती प्रक्रिया बिना कोई कारण बतायें निरस्त / निलंबित की जा सकती है ।
  7. चयन हो जाने के बाद भी यदि शैक्षिक योग्यता अथवा प्रस्तुत सूचनाएं गलत / असत्य पाई जाने पर चयनित उम्मीदवार का चयन निरस्त कर दिया जाएगा । तिथि : 05.03.2022 मुख्य प्रबन्धक



Download Application Form



Updated: March 11, 2022 — 9:55 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *