Table of Contents
Punjab National Bank Vacancy 2022
Punjab National Bank Vacancy 2022:- पंजाब नैशनल बैंक punjab national bank भरोसे का प्रतीक ( भारत सरकार का उपक्रम ) मंडल कार्यालय , उज्जवल कॉम्प्लेक्स , चाँदमारी , मोतीहारी , पूर्वी चंपारण – 845401 रोजगार विज्ञप्ति चंपारण ( मोतीहारी ) मंडल के अंतर्गत आने वाली शाखाओं में अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यार्थियों से निम्नानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते है
पद नाम | अधीनस्थ संवर्ग में चपरासी के पदों पर भर्ती |
शैक्षणिक योग्यता | 12 वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण किंतु निर्दिष्ट तिथि 01.01.2022 को स्नातक नहीं होना चाहिए साथ ही अंग्रेजी पढने लिखने का बुनियादी ज्ञान |
आयु सीमा ( 01.01.2022 ) |
01.01.2022 को Minimum 18 वर्ष से Maximum 24 वर्ष
अधिकत्तम आयु सीमा में छूट- अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग को 05 वर्ष , अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के शारीरिक विकलांग को 15 वर्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष , शारीरिक विकलांग वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग को 13 वर्ष एवं सामान्य वर्ग के अपंग को 10 वर्ष की छूट ।
1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों/परिवार के सदस्यों के लिए कुल सैन्य सेवा वर्षों के अलावा पूर्व सैनिकों के लिए 3 साल और 3 साल की छूट। सभी छूटों सहित अधिकतम आयु सीमा 01.01.2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
वेतनमान तथा भत्ते | मूल वेतन रु . 14500 / – से 28145 / – अन्य स्वीकार्य भत्ते |
Punjab National Bank Vacancy 2022 – Apply For PNB Vacancy 2022 Overview
Article |
Punjab National Bank Vacancy 2022 |
Organization | Punjab National Bank, Patna |
Total Vacancies | 21 |
Location | Pashmi Champaran (Bettiah), Purvi Champaran (Motihari), Gopalganj, Siwan, Sitamadhi |
Application Last Date | 20.10.2021 शाम 5:00 बजे तक |
Apply Mode | Offline |
Official Website | www.pnbindia.in |
Salary | 14500/- to 28145/- |
नोट : उम्मीदवार का उस जिले का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जाना है।
Punjab National Bank Vacancy 2022 के आवेदन का प्रारूप-
- अभ्यार्थी का नाम ( Hindi व English के बड़े अक्षरों में )
- पिता / पति नाम
- स्थायी पता ( मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति )
- मोबाइल नम्बर व E.mail पता
- शैक्षणिक योग्यता ( प्रमाण पत्रों की प्रति )
- वर्ग / श्रेणी / जाति ( विकलांग / श्रवण अपंगता ) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें
- जन्म तिथि व उम्र ( दिनांक 01.01.2022 को आयु ( वर्ष , माह , दिन )
- सेवा निवृति पुस्तिका की प्रति तथा अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें ।
- पैन कार्ड संख्या
- पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो
- पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करें
- रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक ( पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें ।
- आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम एवं तिथि अवश्य लिखें ( सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होनी चाहिए ।
* प्राधिकृत अधिकारी ( केन्द्रीय / राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मेडीकल बोर्ड ) के द्वारा जारी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है । |
Punjab National Bank Vacancy 2022 की अन्य जानकारी
- आवेदन के लिफाफे पर ” अधीनस्थ संवर्ग में अपंगता / एस.सी / एस.टी / ओबीसी / अनारक्षित / भूतपूर्व सैनिक ) अवश्य लिखें । चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन एवं श्रेणी ( विकलांग / श्रवण
- सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य प्रबंधक , पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय , उज्जवल कॉम्प्लेक्स , त्रितीय तल , चांदमारी , मोतीहारी , पूर्वी चंपारण 845401 के पते पर दिनांक 21.03.2022 को सायं 5.00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए । इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा ।
- केवल पंजीकृत / स्पीड डाक से प्राप्त आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
- आधी अधूरी व असत्य जानकारी वाले आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे । अयोग्य अभ्यार्थियों के साथ किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जाएगा ।
- चयन प्रक्रिया योग्य अभ्यार्थियों का चयन 10 वीं तथा 10 + 2 ( दोनों ) एवं समकक्ष परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा एवं आवेदन पर विचार करने या न करने का सम्पूर्ण अधिकार बैंक के प्रबंधन के पास सुरक्षित है । बैंक के अद्यतन नियमानुसार उनकी आयु एवं क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा ( पढ़ाई व लिखाई ) के आधार पर किया जाएगा ।
- भर्ती प्रक्रिया बिना कोई कारण बतायें निरस्त / निलंबित की जा सकती है ।
- चयन हो जाने के बाद भी यदि शैक्षिक योग्यता अथवा प्रस्तुत सूचनाएं गलत / असत्य पाई जाने पर चयनित उम्मीदवार का चयन निरस्त कर दिया जाएगा । तिथि : 05.03.2022 मुख्य प्रबन्धक
You May Also Like:
- Railway RRB Group D Admit Card Notice 2022 Check Now Fast
- Patna High Court Stenographer Recruitment 2022 Apply Now Fast
- Rail Kaushal Vikas Yojana online form 2022 | दसवी पास स्टूडेंट्स को बिना ITI फ्री ट्रेनिंग के साथ नौकरी का सुनहरा मौका Apply Now Fast
- Job-Related Post and Notice 10-03-22 अब एक ही जगह पे Check Now Fast
- Bihar BPSC Head Master Exam 2022 | For 6421 Post Apply Now Fast
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For Website | For YouTube-Jobs Wale Bhaiya / Catch Karo |