Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022 Recruitment | Super Vacancy जल्दी करे

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022 Recruitment (पंचायत शिक्षा अभियान योजना):

पंचायत शिक्षा अभियान योजना – भारत सरकार सोसायटी अधिनियम 21/1860 व सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 12A एवं 80G के तहत पंजीकृत | ISO 9001 : 2015 प्रमाणित संस्था

उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० ( बिहार )

203C , आशिया प्लाजा द्वितीय तल एन ० एच ० 28 पटना रोड , भगवानपुर , मुजफ्फरपुर बिहार 842001

पंचायत शिक्षा अभियान योजना |Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana
पंचायत शिक्षा अभियान योजना | Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana
उपहार शिक्षण केंद्र ( उपहार क्लासेज ) में शिक्षा तथा महिला तथा बाल कल्याण योजना को बढ़ावा देने हेतु | उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर शिक्षक / शिक्षिका , केंद्र विकास कार्यपालक , | सर्वेक्षक , केंद्र विकास प्रभारी और केंद्र विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करने हेतु आमंत्रित करता है । 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 17/01/2022 से 28/02/2022 तक

विज्ञापन संख्या BRPSA / 01 / 2022 | www.uphaarharfoundation.in

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

संयुक्त बिहार में उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० के द्वारा प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु शिक्षक / शिक्षिका , केंद्र विकास कार्यपालक सर्वेक्षक , केंद्र विकास प्रभारी और केंद्र विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।

  • उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० द्वारा सर्वप्रथम आवेदन पत्रों का ऑनलाइन संवेदन किया जाएगा तदोपरान्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
  • सभी कोटि ( अनारक्षित / आरक्षितआदि ) के जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कूल अंक का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में असफल रहेंगे वे विर्हित ( Disqualified ) घोषित किए जाएंगे तथा उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने हेतु स्वीकृति नहीं दी जाएगी ।
  • लिखित परीक्षा अंतिम मेघा सूचि का आधार नहीं है । लिखित परीक्षा केवल साक्षात्कार के लिए अहर्क ( Qualifying होगी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होना एवं उसमे सफल होना अनिवार्य होगा ।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर सफल उम्मीदवारों को निर्धारित ( 1 : 5 ) अनुपात में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा । विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम सूचि साक्षात्कार के अधीन दोनों स्पर्धाओं में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा।
1. विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु पात्रता :
  • केंद्र विकास अधिकारी पद पर आवेदन हेतु पात्रता ।
    • अभ्यर्थियों की शैक्षिणिक योग्यता ( स्नातक / बी ० बी ० ए ० ) अथवा समकक्ष शैक्षिणिक योग्यता एवं दो वर्षो का कार्य अनुभव तथा संगणक ज्ञान व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान ।
  • केंद्र विकास प्रभारी पद पर आवेदन हेतु पात्रता |
    • अभ्यर्थियों की शैक्षिणिक योग्यता ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिणिक योग्यता बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी अथवा बिहार के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री ( अंग्रेजी सहित अथवा ) तथा एक वर्षों का कार्य अनुभव ।
  • केंद्र विकास कार्यपालक पद पर आवेदन हेतु पात्रता |
    • अभ्यर्थियों की शैक्षिणिक योग्यता ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिणिक योग्यता बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी अथवा बिहार के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री ( अंग्रेजी सहित अथवा )
  • सर्वेक्षक पद पर आवेदन हेतु पात्रता ।
    • अभ्यर्थियों की शैक्षिणिक योग्यता योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत फोकानिया प्रमाण पत्र ।
  • शिक्षक / शिक्षिका पद पर आवेदन हेतु पात्रता ।
    • अभ्यर्थियों की शैक्षिणिक योग्यता ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिणिक योग्यता बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी अथवा बिहार के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री ( अंग्रेजी सहित अथवा )

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

2. पंचायत शिक्षा अभियान योजना – अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक ( 01/01/2022 ) को )

  • सामान्य ( अनारक्षित ) कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष , अधिकतम उम्र 45 वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग / कोटि ऐंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 48 वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 49 वर्ष
  • अनुसूचित जाति कोटि एवं अनुसूचित जन जाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 48 वर्ष

3. पंचायत शिक्षा अभियान योजना नियुक्ति की प्रक्रिया

प्रथम चरण लिखित परीक्षा

आवेदन पत्रों के संग्रहण के उपरांत आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बिहार विधालय परीक्षा समिति के xth और xillth स्तर एंव पद अनुसार होगा । सामान्य ज्ञान एंव अन्य विषयों से सम्बंधित प्रश्न वसतुनिष्ट ( आब्जेक्टिव ) प्रकार के होंगे ।

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी एंव परीक्षा की अवधि 2 घंटों की होगी । जिसमें प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक देय होंगे । जो अभ्यर्थि लिखित परीक्षा में कूल अंक का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में असफल रहेंगे वे निर्हित ( Disqualified ) घोषित किये जाएंगे लिखित परीक्षा अंतिम मेघा सूचि का आधार नहीं होगा ।

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

लिखित परीक्षा केवल साक्षात्कार परीक्षा के लिए अर्हक होगी । लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों के 1 : 5 अनुपात में प्रत्येक आरक्षित कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार परीक्षा हेतु किया जाएगा ।

लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा में सम्मिलित होने एवं सफल होना अनिवार्य होगा ।

4. आरक्षण

महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 2 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के महिलाओं के लिए आरक्षित वर्गों के शेष 98 प्रतिशत पदों के विरुद्ध 25 प्रतिशत पद प्रत्येक आरक्षित गैर आरक्षित कोटि में अलग – अलग महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे ।

योग्य महिला अभ्यर्थीयो की अनुपलब्धता की स्तिथि में उसी भर्ती वर्ष में संगत कोटि ( आरक्षित / गैर आरक्षित ) के पुरुष उम्मीदवारों को भरा जा सकेगा । शिक्षा

5. पंचायत शिक्षा अभियान योजना – बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानी के संबंधियों ( पोता / पोती / नाती / नातिन ) के लिए प्रावधान :

बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है के पोता / पोती / नाती / नातिन को राज्य सरकार के सेवाओं में नियुक्ति में 1 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है चयनित उम्मीदवार जिस आरक्षित / गैर आरक्षित वर्ग से संबंधित होंगे उनकी गिनती उसी आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों की गणना अनारक्षित ( सामान्य ) कोटि के अभ्यर्थियों के रूप में की जाएगी । तदनुरूप उनके लिए अनारक्षित ( सामान्य ) कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सिमा तथा अन्य आहतएिँ लागू होगी ।

पंचायत शिक्षा अभियान योजना

6. पंचायत शिक्षा अभियान योजना कट ऑफ तिथि

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है की सभी आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी एवं अभ्यर्थियों के लिए आयु सिमा शैक्षिणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण की तिथि के लिए कट ऑफ तिथि 1 जनवरी 2022 निर्धारित की जाती है ।

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

7. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
विभिन्न पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र फॉर्म की पद्धति अपनाई गई है दिनांक 17-01 2022 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ।
विहित पद्धति एंव प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट www.uphaarharfoundation.in विस्तार से बताया गया है । सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर परीक्षा शुल्क के रूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र का क्रय करना है
ऑनलाइन आवेदन भरने की पद्धति में आवेदन पत्र का मूल्य भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा ।
सभी जाति के अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर अलग – अलग आवेदन पत्र का मूल्य है पद- केंद्र विकास कार्यपालक ( Centre Development Executive ) 200 / – ( दो सौ रूपए ) , केंद्र विकास प्रभारी ( Centre Development Incharge ) 350 / – ( तीन सौ पचास रूपए ) , केंद्र विकास अधिकारी ( Centre Development Officer ) 400 / – ( चार सौ रूपए ) , सर्वेक्षक ( Surveyor ) 150 / – ( एक सौ पचास रूपए ) शिक्षक / शिक्षिका ( Teacher ) 250 / – ( दो सौ पचास रूपए ) तथा सभी पदों पर सभी जाति के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क निर्धारित किया गया है ।
उपरोक्त राशि के अतिरिक्त अभ्यर्थियों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ( Online Transaction ) से संबंधित प्रोसेसिंग चार्ज ( Processing Charge ) अलग से उपर्युक्त राशि ली जाएगी । उपरोक्त सभी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा ।

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

पंचायत शिक्षा अभियान योजना

8. पंचायत शिक्षा अभियान योजना ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक निर्देश
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए वेबसाईट पर आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध है अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने के पूर्व उपरोक्त दिशा निर्देश का भली भांति अध्ययन कर लें तथा आवेदन पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएं सही सही अंकित करें
यदि कोई सुचना झूटी या गलत पाई गई हो तो आवेदन पत्र रद करने के साथ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी ।
ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी संगठन / विभाग के वेबसाईट पर जाकर Apply के टैब / लिंक पर क्लीक करें इस पृष्ठ पर दिए गए आवेदन पत्र से संबंधित Click here for Apply लिंक पर क्लीक करने के पश्चात आवेदन पत्र की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है ।
ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया में सर्वपर्थम अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन किया जाता है इस क्रम में अभ्यर्थी को पद चयन करना है फिर मोबाइल नम्बर , ई – मेल आईडी और एक पासवर्ड अंकित कर Register करना है ।
ई – मेल आईडी पर User ID / Registration ID और Password भेजा जायेगा इसके के माध्यम से अभ्यर्थी login कर आवेदन पत्र भर सकेंगे । अतः पंजीकरण करने के लिए मोबाईल नम्बर तथा मेल अनिवार्य है ।
अभ्यर्थियों द्वारा अपना ई – मेल आई.डी. को अंग्रेजी के छोटे अक्षरों में प्रविष्ट करना है जो अनिवार्य है । शुल्क के भुगतान संबंधित अथवा अन्य महत्वपूर्ण सुचना आपके ईमेल आईडी पर दी जाएगी ।
पंजीकरण पश्चात अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के Processing Charge का Online भुगतान करना होगा ।
एक मोबाइल नम्बर से मात्र एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा ।
आवेदन पत्र भरते समय मोबाईल फ़ोन और ई – मेल आईडी अभ्यर्थियों के पास होना चाहिए । क्योंकि उसी मोबाईल नम्बर और ई – मेल आईडी पर एम.एस. के माध्यम से User ID / Registration ID और Password भेजा
9. पंचायत शिक्षा अभियान योजना महत्वपूर्ण निर्देश
( क ) आवेदन पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चत कर लेंगे की वे दिनांक 01 जनवरी 2022 को निर्धारित आयुसीमा शैक्षिणिक योग्यता या प्रशिक्षण आदि सभी पात्रता को पूर्ण करते हैं ।

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

( ख ) एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है
( ग ) किसी एक अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्तिथि में उनके सभी आवेदन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जाएगा ।
( घ जो अभ्यर्थी फर्जी नाम या पता के आधार पर आवेदन पत्र भरेंगे उनकी पात्रता रद्द करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी । –
( ड ) अभ्यर्थी 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र के आधार पर पत्र में अपने जन्म तिथि का सही सही उल्लेख करेंगे ।
( च ) आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम , पिता / पति का नाम पता आदि सभी सूचनाएं सही सही भरेंगे । प्रमाण पत्रों से मिलान के समय यदि इनमें भिनन्ता पाई जाती है तो आवेदन / आवेदिका की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी ।
( छ ) आवेदन पत्र में यदि आवेदन गलत आरक्षण कोटि प्रविष्ट करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी । अतः ऐसे आवेदक पूर्णतः आशवस्त हो लें की वह किस वर्ग अथवा जाति में हैं ।
आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सूचित किया जाता है की अपनी कोटि / श्रेणी / जाती / वर्ग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतू प्रशासन • विभाग बिहार सरकार की वेबसाईट http // gad.bih.nic.in पर समय – समय पर जारी तत्सम्बन्धी अद्भुतन आदेशों का अवश्य अध्यन कर लें ।
( ज ) भारत सरकार सोसायटी 21/1860 के अंतर्गत उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० का बिहार पदों ऎव सेवाओं की  रिक्तियों में आरक्षण के पावधानानुसार विभिन्न आरक्षण कोटि की रिक्तियों की संख्या उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ।
लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद सभी जाति के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और दस्तावेज जाँच के लिए अलग से शुल्क देय होगा ।
( झ ) आवेदन पत्र भरने के पश्चात डाउनलोड किए हुए पी.डी.एफ. को अपने पास अवश्य सुरक्षित रखेंगे । उसे विभाग में भेजने की कोई आवश्यकता नहीं हैं । उ ० हि ० ऑ ० रि ० फा ० से पत्राचार करते समय आवेदन पत्र की छायाप्रति निश्चित रूप से संल्गन करें ।
Note: ये एक Private NGO Foundation की Job है। दोस्तों इसे आप अपने जिम्मेदारी पर भरे। इसका हमरे Website से कोई लेना देना नहीं है। 
पंचायत शिक्षा अभियान योजना |Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana
पंचायत शिक्षा अभियान योजना |Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana

Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022

Jobs Wale Bhaiya

Jobs Wale Bhaiya is a website dedicated to providing fast, accurate, and up-to-date information about government (Sarkari) jobs, admit cards, results, answer keys, and schemes—particularly focusing on Bihar and nearby regions.

2 thoughts on “Panchayat Shiksha Abhiyan Yojana 2022 Recruitment | Super Vacancy जल्दी करे”

Leave a Comment