NMMSS BIHAR राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा | Big Update Check Now Fast




NMMSS BIHAR राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा:-

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना 800006 राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS) बिहार सरकार,शैक्षिक सत्र 2022-23 (योजना वर्ष 2023-24)

(कक्षा VIII में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए)

प्रेस विज्ञप्ति

 

राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS)

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना 800006 राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS)
बिहार सरकार

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, पटना द्वारा दिनांक- 18.12.2022 को नगरपालिका आम निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित की गई है, जिसके कारण उक्त तिथि को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 (योजना वर्ष 2023-24 ) का दिनांक-18.12.2022 को आयोजन संभव नहीं है।

दिनांक- 18.12.2022 को उपरोक्त परीक्षा के आयोजन को स्थगित किया जाता है।

राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 (योजना वर्ष 2023-24 ) अब दिनांक – 22.01.2023 को आयोजित की जायेगी।




READ ALSO:-

 

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 

परीक्षा के आयोजन के संबंध में संशोधित सूचना निम्नवत् है:-

विषय प्रश्नों की संख्या  पूर्णांक परीक्षा की अवधि न्यूनतम अर्हतांक (MAT एवं SAT को जोड़कर)
निःशक्त (केवल नेत्रहीन) के सामान्य के लिए  सामान्य के लिए  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निशक्त के लिए
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) 90 90 120 मिनट 90 मिनट 40% 32%
शैक्षिक योग्यता परीक्षा     (SAT) 90 90 120 मिनट 90 मिनट




राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना

टाइम लाइन

Online प्रदेश पत्र प्राप्त करना 12-01-2023 से 22-01-2023
परीक्षा तिथि 22-01-2023
राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) Portal पर Upload करने की तिथि 28-01-2023
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं अपमन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु अन्तिम तिथि 06-02-2023



EXAMINATION  TIME  TABLE:-

विषय परीक्षा का समय
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) प्रथम पाली प्रातः 10:30 से 12:00 बजे अपराहून तक एवं निशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए 
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) द्वितीय पाली अपराह्न 1.00 बजे से 2:30 बजे अपराहन तक एवं निशक्त जन के लिए 30 मिनट अतिरिक्त केवल दृष्टिबाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए

Important Links:-

  Official Website

Click Here



Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *