KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS | कृषि यंत्र खरीद पर सरकार द्वारा 75% तक अनुदान मिलेगा Check Now Fast




 

KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS | कृषि यंत्र खरीद पर सरकार द्वारा 75% तक अनुदान मिलेगा 

 

Name of Post:- Krishi Yantra Subsidy Online Apply Bihar 2022(OFMAS)
Post Date:- 24/08/2022
Department:- Department of Agriculture, Govt. of Bihar
Benficiary:- Farmers Of Bihar
Apply Mode:- ONLINE
Short Information:- बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के किसानों को कृषि मशीनरी की खरीद पर 75% सब्सिडी प्रदान करना है, इस योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक मशीनों को खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे इस योजना के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। बिहार सरकार की ओर से कृषि मशीनरी पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी, जिससे बिहार के किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी.

● कृषि विभाग , बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि यांत्रिकरण राज्या योजनान्तर्गत 9405.54 लाख ( चौरानवे करोड़ पाँच लाख चौवन हजार ) रूपये की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाना है । ●कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना ( 2022-23 ) में कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है , जिसमें खेत की जुताई . बुआई . निकाई – गुड़ाई , सिंचाई , कटाई , दौनी इत्यादि तथ गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है । उक्त 90 प्रकार के यंत्रों की सूची एवं उसका अनुदान दर विभागीय वेबसाईट एवं OFMAS  अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक कृषकों से ऑनलाईन आवेदन www.farmech.bih.nic.in पर प्राप्त किये जा रहे हैं ।

●राज्य के कृषक अपनी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । कृषि यांत्रिकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करने से पूर्व कृषि विभाग , बिहार के DBTP अनिवार्य है । बिना Registration No. के OFMAS में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।




KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS

KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS

KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS

●OFMAS Portal पर सूचीबद्ध विक्रेता से ही सूचीबद्ध यंत्र क्रय करने पर कृषकों के लिए अनुदा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों यथा- हैपी सीडर , सुपर सीडर , स्ट्रॉ बेलर , स्ट्रॉ रीपर , पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशि का 33 % व्यय किया जायेगा । कतार में बोआई से संबंधित विभिन्न यंत्रों यथा – सीड ड्रील . पोटैटो प्लाण्टर , सुगरकेन क अनुदान हेतु योजना के कुल राशि का 7 % व्यय किया जायेगा । पोस्ट हार्वेस्ट एवं हॉर्टिकल्चर से संबंधित विभिन्न यंत्रों यथा – मिनी रबर राईस मिल , राईस मिट हेतु योजना के कुल राशि का 12 % व्यय किया जायेगा ।

●राज्य में स्थापित सभी कस्टम हायरिंग सेंटर / कृषि यंत्र बैंक के संचालनकर्ताओं को दक्षतापू केन्द्र संचालित करने के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्र चलाया जायेगा ।

●इस योजनान्तर्गत जिलों के लिए कर्णांकित राशि का कम – से – कम 18 % अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( EBC ) के कृषकों को अनुसूचित जाति / जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिये जाने पर व्यय किया जायेगा ।

● बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर की अधिकत्तम सीमा में 10 % वृद्धि कर किसानों को अनुदान का लाभ दिया जायेगा । परन्तु किसी भी परिस्थिति में अनुदान दर यंत्र की कीमत के 80 % से अधिक नहीं होगा ।

● कृषि यंत्र निर्माताओं को OFMAS में ऑनलाईन Registration करना होगा । इस वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकरण Software के नये version को लागू किया गया है ।



कृषि यंत्र निमाताओं का OFMAS में आनलाइन Registration करना होगा । इस वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकरण Software के नये version को लागू किया गया वित्तीय वर्ष 2021-22 में वैसे कृषक , जिनका Online permit निर्गत नहीं हो सका वित्तीय वर्ष 2022-23 में OFMAS पर पुनः ऑनलाईन आवेदन करना होगा ।

●योजनान्तर्गत सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किसान यंत्र की कीमत से अनुदान राशि घटाकर शेष राशि ( कृषक अंश ) का भुगतान करके संबंधित विक्रेता से यंत्र क्रय क सकेंगे एवं अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में अंतरित क जायेगी । रोटरी खलेशर स्ट्रॉल नोट : ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अपने प्र सहायक निदेशक ( कृषि अभियंत्रण ) / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करे |

www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com

KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS

Important Link

KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS Online Apply Click Here
KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS Status Click Here
KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS Update Application Click Here
Finalize Application Click Here
KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS Print Acknowledgement Click Here
KRISHI YANTRIKARAN YOJNA BIHAR 2022 OFMAS Yojana Official Website Click Here

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya

Read Also:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

 

1 Q बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है?

Ans कृषि यंत्र अनुदान योजना बिहार एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को कृषि में काम आने वाली यंत्र खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है |

2 Q कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से क्या लाभ होता है ?

Ans बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के माध्यम से गरीब किसान भी खेती करने के लिए स्वयं का कृषि यंत्र खरीद सकते हैं |

3 Q कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को पाने के लिए कौन कौन  आवेदन कर सकता है ?

Ans इस योजना के लिए बिहार राज्य के गरीब किसान सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

4 Q कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 में किन-किन यंत्रों पर सब्सिडी मिलता  हैं ?

Ans बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर सीड ड्रिल, कल्टीवेटर, रोटावेटर तथा सभी प्रकार के यंत्र ज्योतिष खेती में काम आते हैं

5 Q बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

Ans बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं |

6 Q कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?

Ans अगर आप कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *