Government Polytechnic Madhubani Lab Assistant – Apply Now Fast




Government Polytechnic Madhubani Lab Assistant (INTERVIEW) Vaccancy:-

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग प्राचार का कार्यलय राजकीय पोलिटेकनिक, मधुबनी साक्षात्कार सूचना संख्या-01/2022-23




Government Polytechnic Madhubani Lab Assistant Summary:-

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के नियंत्राधीन राजकीय पोलिटेकनिक, मधुबनी में रसायन अतिथि प्रयोगशाला साहयक की रिक्त पद के विरूध छात्रहित में आवश्यकता आधारित कार्य लेने के लिए कार्यानुमति आदेश निर्गत करने हेतु निचे दिए गये विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक- 28/11/2022 तक प्राचार्य, राजकीय पोलिटेकनीक, मधुबनी के पते पर Speed Post द्वारा आमंत्रित किया जाता है।

⚠️हाथों हाथ आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

 

Government Polytechnic Madhubani Lab Assistant  Guidelines:-

 

अतिथि प्रयोगशाला साहयक की योग्यता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिशद् नई दिल्ली




(AICTE) के मापदंड के अनुसार मान्य है। यह कार्यनुमति बिल्कुल ही एक वैकल्पिक / कार्यकारी व्यवस्था है जो बिना किसी पूर्व सूचना के सामाप्त की जा सकती है। विभाग द्वारा नियमित / संविदा पर नियुक्त होने पर कार्यानुमति आदेश स्वतः समाप्त हो जायेगी। इस कार्यानुमति आदेश के आधार पर सेवा स्थायीकरण/ नियमितीकरण आदि का दावा नही किया जा सकता है।

BEST ONLINE FORM FILING PLACE

SUNITA BOOK STALL BETTIAH

यह पूर्णतः अस्थायी व्यवस्था है। साक्षात्कार / डेमो वर्ग कार्य से संतुष्ट होने पर प्रयोगशाला साहयक को प्रति वर्ग कार्य रू० 800 ( आठ सो रूपये) मात्र, अधिकतम रूप्ये 25,000/- (पचिस हजार रूपये मात्र) प्रति माह मानदेय देय होगा। साक्षात्कार / डेमो वर्ग कार्य हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।

 

आवेदन पत्र के लिए निचे दिए लिंक पे क्लिक करे –




Government Polytechnic Madhubani Lab Assistant  

Click here for Notifications

 

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *