e-SHRAM CARD PENSION SCHEME 2022 तीन हजार मिलेगा कार्ड धारक को APPLY NOW FAST




e-SHRAM CARD PENSION SCHEME

e-Shram Card Pension Scheme: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों के उत्थान के लिए Database तैयार करने और उसका रखरखाव करने के लिए e-SHRAM Portal शुरू किया है. इसका उद्देश्य देश के करोड़ों श्रमिकों की खुशहाली है. बड़ी संख्या में श्रमिक e-SHRAM PORTAL , eshram.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यह श्रमिकों (Workers) का एक राष्ट्रीय Database है जिसे श्रम मंत्रालय के तहत मोदी सरकार ने घोषित किया था. e-SHRAM PORTAL का लक्ष्य 38 करोड़ से ज्याद श्रमिकों (Worker) को जोड़ना है. इन लोगों को ई श्रम कार्ड (e-Shram Card) दिए जाएंगे.

e-SHRAM CARD PENSION SCHEME

e-SHRAM CARD PENSION SCHEME

e-SHRAM CARD PENSION SCHEME



ये बनवा सकते हैं e-SHRAM CARD PENSION SCHEME CARD
असंगठित (Un Organised)  क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक (Labour) और मजदूर(Daily Wages Worker) के रूप में काम करने वाले लोग ई श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन से सेक्टर / श्रेणी डिटेल देख सकते है.

-कृषि मजदूर(Agriculture labour)  ,दूध का कारोबार करने वाले किसान(Dairy),-सब्जी और फल विक्रेता(Fruit and Vegetable Vendor),-प्रवासी मजदूर,-ईंट भट्ठा श्रमिक
-मछुआरे(Fishries), सॉ मिल के कर्मचारी,-बीडली रोलिंग,-लेबलिंग और पैकिंग,-बढ़ई(Carpenter), रेशम उत्पादन श्रमिक,-नमक श्रमिक
-टेनरी वर्कर्स,-भवन और निर्माण श्रमिक,-चमड़ा श्रमिक,-घरेलू श्रमिक,-नाई,-अखबबार बेचने वाले(News Paper Hawker),-रिक्शा चालक
-ऑटो चालक(Auto Driver),-रेशम उत्पादन कार्यकर्ता,-घर की नौकरानी,-सड़क पर सामान बेचनेवाले,-मनरेगा वर्कर्स

अभी केंद्र सरकार द्वारा या श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा इस e-SHRAM PORTAL  पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बारे में कोई अधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है. इसीलिए श्रमिक (Worker) अभी बिना किसी परेशानी के अपना e-SHRAM कार्ड(E-SHRAM) बनवा सकते हैं.

कोई भी कामगार (Worker) इस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण(Registration) कर सकता है. आपको बता दें कि e-SHRAM PORTAL  पर रजिस्ट्रेशन(Registration) पूरी तरह से फ्री है. श्रमिकों को इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या कहीं भी कोई भुगतान नहीं करना होगा.

तीन हजार मिलेगा e-SHRAM CARD PENSION SCHEME कार्ड धारक को APPLY NOW FAST

 12 अंकों का यूनिक नंबर मिलेगा
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित(Unorganised) क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और e-SHRAM कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. e-SHRAM कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा.

E-Shram Card Pension Scheme – P,M SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA में आवेदन हेतु क्या योग्यता(QUALIFICATION) चाहिए?

सभी ई श्रम कार्ड धारको को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  •  For Unorganized(असंगठित ) Workers (UW)
  •  Entry Age between 18 to 40 years
  •  Monthly Income(मासिक आमदनी ) up to Rs 15000/- से कम होनी चाहिए आदि।

इस प्रकार उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करने के बाद आप सभी इस योजना e-SHRAM CARD PENSION SCHEME में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।



Online Apply Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

You May Also Like:

Join Job And News Update

ForTelegram 1 | Telegram 2 Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /  Catch Karo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *