BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE | Apply Now Fast




BPBCC Bihar Police Building Construction Corporation:-बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम संविदा के आधार पर निम्नलिखित पद पर नियोजन हेतु आवेदन आम करता है- OFFLINE ,E-mail माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे हैं इच्छुक उम्मीदवार किसी भी राज्य से हो आवेदन कर सकते हैं, BPBCC Bihar Police Building Construction Corporation के लिए आपको कोई भी Exam नहीं देना होगा, बिहार सरकार की सीधी भर्ती है|
BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE

BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE

 




आर्टिकल के अन्त में, हम आपको Important Links प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से BPBCC Bihar Police Building Construction Corporation 2022 का  Apply Link व Notification pdf  प्राप्त कर सकते है।

 

 

BPBCC -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE 2022 : Overview

 

WWW.JOBSWALEBHAIYA.COM

Article   –  BPBCC -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy 2022

Category  –  Latest Jobs

Department Name – बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम Government of Bihar

Post Name – BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE

Who Can Apply – All India Candidate Can Apply

Total Post –  33 vacancies

Job Location – Bihar

Apply Last Date –  09 December 2022

Apply Mode – Offline/E-mail/In-person

Official Website – http://www.bpbcc.co.in/Home/

 




 

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम New Vacancy 2022 : Notification

 

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम  2022 Online form – बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम भर्ती 2022 के तरफ से सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता संविदा  के कुल 33 पद , भर्ती के लिय आवेदन मांगे जा रहे  है,बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम भर्ती 2022 की सीधी भर्ती है कोई भी एग्जाम देना नही होगा। यह भर्ती पूर्णतः GATE  स्कोर के आधार पर होगा |

 

Important Dates

  • Online Apply Start – 14/11/2022
  • Online Apply Last Date – 09/12/22
  • Exam Date : No Exam

Application Fee

  • GEN/EWS/OBC : No fee
  • SC/ST/PH : No fee
  • Other State : No fee

 Age Limit (As On 01/01/2022)

  • Minimum Age : 21Years.
  • Maximum Age : 37 Years.
  • Age Relaxation Extra as per बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम Government of Bihar2022 Recruitment  Rules.

 2022 Eligibility

Post Name BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy Through GATE- Education Qualification
असिस्टेंट इंजीनियर संविदा शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक. (civil) अथवा एम. टेक. (Civil) | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से मात्र नियमित रूप से संचालित तकनीकी

पाठ्यक्रम में प्राप्त उपाधि मान्य होगा न कि दूरस्थ शिक्षा के मध्यम से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्राप्त उपाधि

जूनियर इंजीनियर संविदा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री प्राप्त हो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से मात्र नियमित रूप से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों

में प्राप्त उपाधि मान्य होगा न कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्राप्त उपाधि

BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer  Vacancy Details : 33 Post

 




BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Salary
Post Name Bihar LRC Vacancy 2022 Salary
असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) ₹ 45000  /-
जूनियर इंजीनियर (संविदा) ₹ 30000 /-

READ ALSO:-

BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer 

अन्य जानकारी एवं शर्तें-

1. चक उम्मीदवार योग्यता / अनुभव से संबंधित दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, GATE Scorecard, जाति प्रमाण पत्र EWS प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की पठनीय स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ विहित प्रपत्र जो निगम के वेबसाईट www.bpbcc.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है, में आवेदन दिनांक-09-12-2022 के अपराह्न 5.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना-14 बिहार के कार्यालय में by post या biharpolice_nigam@yahoo.co.in पर ईमेल से या in person समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी, जिनपर कोई निगरानी का मामला / विभागीय कार्यवाही / गंभीर आरोप विचाराधीन / दण्ड अधिरोपित हो / आपराधिक मामला दर्ज हो की सेवाएं नहीं ली जायेंगी।

2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या-2622 दिनांक 26.02.2019 के आलोक में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

3. Shortlisted उम्मीदवारों को अंतरीक्षा की सूचना उनके द्वारा दिए गए ई-मेल पर / निगम के वेबसाईट पर दी जाएगी।

4. यह नियोजन एक वर्ष के लिए की जायेगी। आश्वयकतानुसार दक्षता एवं कार्यक्षमता के आधार पर यह अवधि बढ़ायी जा सकती है।

15. अंतर्वीक्षा के समय अभ्यर्थी जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण-पत्र EWS का प्रमाण-पत्र अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की मूल प्रति अपने साथ रखेंगे।

6. संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे एवं सरकारी सेवक को अनुमान्य किसी भी सुविधा के हकदार नहीं होंगे तथा नियोजन के बाद नियमितीकरण का दावा मान्य नहीं होगा।

7. संविदा की अवधि समाप्ति के पूर्व यदि उनकी अवधि विस्तार नहीं की जाती है तो नियोजन स्वत समाप्त समझा जाएगा. इसके लिए कोई आदेश निर्गत किया जाना अपेक्षित नहीं होगा। 5. अंतीक्षा हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

नियोजन हेतु चयन निगम द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

 




Important Links

Download Application  Click  Here
 Online Apply Click Here
BPBCC Official Website Click Here

FAQ’S – BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer  Vacancy 2022

How to apply for BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy 2022?

डाउनलोड फॉर्म  Online from the website – http://www.bpbcc.co.in/Home/

BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया क्या है ?

कोई भी एग्जाम नही लिया जायेगा GATE  के आधार पर भर्ती की जाएगी

BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy 2022 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा ?

14 नवंबर  2022

What is the last date of BPBCC Recruitement -Assistant Engineer Junior Engineer Vacancy 2022?

The Last Dates of Bihar LRC New Recruitment 09 दिसंबर  2022

 




 

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya
Updated: November 17, 2022 — 7:51 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *