BIHAR SSC SECOND INTER LEVEL EXAMINATION 2023

Name of Post:- BSSC SECOND INTERMEDIATE LEVEL RECRUITMENT EXAM 2023

Post date:- 24-05-2024
Brief Information about the post:-
सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के द्वारा विभिन्न- विभागों कार्यालय से इंटर स्तरीय पदों की रिक्तियां से संबंधित अधियाचनाएँ आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है, इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे , द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जो फॉर्म भरे गए थे उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि यदि पाई गई है तो उसे सुधार करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया गया है इसके संबंध में यह पोस्ट किया जा रहा है।

 

परिचय
बिहार राज्य के अधिनियम संख्या – 7/2002 के द्वारा वेतनमान रू. 6,500-10,500/- के नीचे के वर्ग-3 के अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पो.- वेटनरी कॉलेज, पटना का गठन किया गया. अवर सेवा चयन परिषद पूर्व में ही भंग हो गई थी तथा विद्यालय सेवा बोर्ड के भंग होने के उपरांत आयोग में इसे शामिल कर दिया गया.

आयोग की संरचना
बिहार कर्मचारी चयन आयोग में एक अध्यक्ष तथा दो सदस्यों के पद सृजित हैं जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के सचिव स्तर के अधिकारी अध्यक्ष होते हैं तथा वर्ग-1 के विभिन्न संवर्गों के 14,000/- रूपये वेतनमान से अन्यून पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में सरकार द्वारा मनोनीत किया जाता है. आयोग में प्रशासनिक स्तर पर सचिव एवं संयुक्त सचिव होते हैं जो बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी होते हैं. न्यायालयी मामलों को देखने के लिए एक विधि पदाधिकारी होते हैं जिन्हें सरकार द्वारा पदस्थापित किया जाता है.
ONLINE EDIT/ UPLOAD DOCUMENTS :- CLICK HERE
DOWNLOAD NOTICE OF DATE EXTENSION :- CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HERE

Updated: May 26, 2024 — 1:28 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *