Bihar Sarkar Mahangai Bhatta DA Arrear 38 %:-“बिहार में बहार है और नीतिसे कुमार है ” जी हां बिहार में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिनमें से एक ये है कि बिहार सरकार ने 4 लाख से अधिक दैनिक वेतन भोगियो और 2 लाख से अधिक पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ा दिया है. यानी अब कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 34 फीसदी की जगह 38 फीसदी हो जाएगा. इस बढ़ोत्तरी से इस त्यौहार के महीने में सभी कर्मियों को सुकून मिला है | 1 जुलाई 2022 से नये महंगाई भत्ते को स्वीकृति मिली है|
Bihar Sarkar Mahangai Bhatta DA Arrear 38
इसे भी पढ़े :-
SUNITA BOOK STALL (SUNITA INFORMATICS) ALSO PROVIDES A VARIETY OF ONLINE SERVICES
DA HIKE IN BIHAR
सरकार का निर्णय 20 अक्टूबर तक मिल जाएगा वेतन
कर्मचारियों को राज्य सरकार के द्वारा दीवाली एवं बिहार का महापर्व छठ को देखते हुए 20 अक्टूबर से वेतन देने के लिए निर्णय हुआ है. इसके लिए सरकार ने वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी, सभी विभागों के सचिव, विधानसभा, विधानपरिषद और राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व है. सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा. सभी सम्बंधित कोषागारों को भी निर्देष जारी किया जा चूका है |
DA HIKE IN BIHAR का
आधिकारिक चिट्ठी का लिंक :- यहाँ दबाये
www.jobswalebhaiya.com
Article Sponsered By:- SUNITA BOOK STALL
KACHAHRI ROAD BETTIAH
सभी प्रकार के विभागीय फॉर्म , रजिस्टर , सर्विस बुक , विभागीय किताबो के
प्रमुख विक्रेता |
संपर्क नंबर :-9031645416 9801682338