Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024 Apply Now Fast

 

Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024




Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024

Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024

 

अरवल जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन का प्रकाशन। विज्ञापन सं0-01/2024 (जि०सा०शा०, अरवल)

 

बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार, गृह (आरक्षी) विभाग, अधिसूचना सं0-01/चौ०/ दफा0/90-01/2001-गृ०आ०-9339, दिनांक-25.08.2006) तथा सी०डब्ल्यू० जे०सी० सं0-17217/2008 (राम बिलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य)

 

एवं एम० जे०सी० सं०-3539/2019 (राम बिलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में अरवल जिलान्तर्गत चौकीदार के कुल-223 (दो सौ तेईस) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग्य उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

 

 

बिहार पुलिस चौकीदार भर्ती 2024:-OVERVIEW

 

Organization Name समाहरणालय जिला सामान्य सखा 
पद का नाम चौकीदार
कुल पद 223 पद
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट arwal.nic.in

Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024

(शैक्षिक योग्यता)

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए  ।
  • आवेदक अरवल जिला का निवासी हो 
  • 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी होगी।
  • वहीं समान अंक प्राप्त होने पर आवेदक की उम्र के हिसाब से चयन प्रक्रिया में वीर्यता दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी  को साइकिल चलने का ज्ञान आवश्यक है । इसमें महिला आवेदकों को छूट दी गयी है।

इन्हे भी पढ़े :-

 

Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024: Age Limit (आयु सीमा)

बिहार चौकीदार वैकेंसी के लिए आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी के लिए) निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु की ऊपरी सीमा में छूट की जानकारी नीचे दी गयी है:-

    • आयु की गणना दिनांक 01.07.2024 के अनुसार की जाएगी।
    • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
    • अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
    • पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष




Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024  का पीडीऍफ़ निचे दिए लिंक पर उपलब्ध है APPLICATION  DOWNLOAD PDF

 

आवेदन करने की प्रक्रिया और समय सीमा:

त्रुटिरहित आवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल ब्लॉक कैम्पस, अरवल, पिन कोड-804401 पर पहुँचाए जाएंगे। आवेदन पत्र 20/07/2024 की संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि / समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्र विचारनीय नहीं होंगे।

आवेदन भेजने का पता:

जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल, प्रखंड परिसर, पिन कोड-804401

लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य है।

 

Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024– :- Important  Link

 Bihar Police Chaukidar Vacancy 2024 APPLICATION  DOWNLOAD PDF   📢 

 
  Click Here
    
Notification  PDF    📢    Click Here
    

 

बिहार पुलिस चौकीदार भर्ती 2024

– महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र 

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदक को निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित की गई प्रतियां/कॉपी साथ में लगानी होगी:

1. आवेदक का आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
5. आचरण प्रमाण पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)
6. साइकिल चलाने संबंधित स्व घोषणा पत्र (महिलाओं के लिए लागू नहीं है)
7. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि दिव्यांग हैं)
8. केंद्रीय पेंशन प्रमाण पत्र (यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नातानी हैं)
9. हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटो (फोटो के पीछे विज्ञापन संख्या, पद का नाम, अपना नाम और पूरा पता लिखा होना चाहिए)

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya
Updated: July 4, 2024 — 8:58 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *