Bihar Lab Assistant Niyamawali 2023 Check Now Fast



Bihar Lab Assistant Niyamawali 2023:-

बिहार सरकार विज्ञानं अवं तकनीकी शिक्षा विभाग  के द्वारा द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन अभियंत्रण महाविद्यालयों, राजकीय पोलिटेकनिक. / महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में प्रयोगशाला सहायक नियमावली (विज्ञान) संवर्ग में नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तों के गठन हेतु निम्नलिखित नियमावली बनाया गया है |

bihar lab assistant niyamawali 2023

bihar lab assistant niyamawali 2023

 

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नियमावली का पीडीऍफ़ का डाउनलोड लिंक आपको प्रदान करेंगे  कृपया पोस्ट को पढ़े और इसे अपने दोस्तों को शेयर करे |



नवीनतम नौकरी अपडेट के लिए हमारे TELEGRAM ग्रुप में शामिल हों

Bihar Lab Assistant Niyamawali 2023:- Overview

 

 यह नियमावली “राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान, प्रयोगशाला सहायक नियमावली (विज्ञान) संवर्ग , 2023″ कही जा सकेगी।

इसका विस्तार संपूर्ण बिहार राज्य में बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों/राजकीय पोलिटेकनिक एवं राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों तक रहेगा।



 

Bihar Lab Assistant Niyamawali 2023:- सारांश 

चयन प्रक्रिया (क) प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संवर्ग के मूल कोटि प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) – के पदों पर नियुक्ति समय-समय पर यथानिर्धारित प्रावधानों के आलोक में आयोग की अनुशंसा से की जाएगी।

(ख) परीक्षा के विषय पाठ्यक्रम एवं प्रक्रिया का निर्धारण आयोग द्वारा विभाग के परामर्श से किया जायेगा। (ग) विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार अथवा बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित गैर निजी (केन्द्रीय, नगर निकाय, पंचायत आदि) संस्थान अंतर्गत संविदा के आधार पर पूर्व में नियोजित

अभ्यर्थियों द्वारा समान पद पर प्रति वर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए 05 अंक प्रति वर्ष की दर से अधिकतम 25 अंकों की अधिमानता दी जायेगी। 06 माह से ज्यादा एवं 01 वर्ष से कम की अवधि को 01 पूर्ण वर्ष माना जायेगा।

READ  ALSO

(घ) लिखित परीक्षा में प्राप्त न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त अभ्यर्थी को ही संविदा अवधि की अधिमानता (Weightage) दी जायेगी।

मेधा सूची का निर्माण । जायेगी। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की मेघा सूची निम्नवत प्रक्रिया के अनुसार तैयार की

() आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों की अधिकतम अधिमानता 75 प्रतिशत होगी। नोट- परीक्षा में प्राप्त अंक की अधिमानता की गणना के लिए परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत में 0.75, से गुणा कर प्राप्त किया जाएगा।

 

 विभाग में संविदा के आधार पर कार्य करने के निमित्त अधिकतम अधिमानता 25 अंक होगी। (i) उक्त दोनों (६) में प्राप्त अंको को जोड़कर वा सूची तैयार की जायेगी एवं रिक्त पद के लिए निर्धारित आरक्षण कोटि के अनुसार रिक्तियों को भरा जायेगा।

 



प्रयोगशाला सहायक नियमावली (विज्ञान) 2023 Important Links

Bihar Lab Assistant Niyamawali 2023 PDF




Click Here To Download

Apply Online

Online Starts Soon

Applicant Log in 

Start  Soon

 



Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *