Bihar Junior Investigator कनीय अन्वेषक समेत कुल 759 पदों पर बहाली हेतु कैबिनेट की मुहर – Check Now Fast




Bihar Junior Investigator कनीय अन्वेषक समेत कुल 759 पदों पर बहाली हेतु कैबिनेट की मुहर:-

बिहार राज्य अंतर्गत विभिन्न विभागों में  759 पदों के सृजन का रास्ता लगभग मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में साफ़ हो गया | मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में विभिन्न विभागों में पदों को सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी |




साथ ही साथ योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत सभी प्रखंडों में  534 कनीय अन्वेषक (Junior Investigator)  तैनाती ,इसी प्रकार खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए 31 पद सृजित किए गए हैं।

विज्ञानं  एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों (Professor) के 64 पद सृजित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में ओटी सहायक(OT Assistant) 44 पद, विधि विभाग में 74 पद और विशेष न्यायालय के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों का सृजन किया गया है।

Bihar Junior Investigator कनीय अन्वेषक समेत कुल 759 पदों पर बहाली

Bihar Junior Investigator कनीय अन्वेषक समेत कुल 759 पदों पर बहाली

Bihar Junior Investigator कनीय अन्वेषक समेत कुल 759 पदों पर बहाली हेतु कैबिनेट की मुहर

संविदा में कार्यरत अभियंताओं को नियुक्ति में प्राथमिकता :-

पथ निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत अभियंताओं को नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई।




कैबिनेट की बैठक के बाद इसके अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि संविदा पर कार्यरत अभियंताओं को उनके हर एक साल के अनुभव के लिए पांच अंकों का वेटेज मिलेगा। यह अधिकतम 25 अंक होगा। वहीं, 100 में 75 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर बिहार अभियंत्रण सेवा वर्ग-2 किय की भर्ती नियमावली 2019 में संशोधन किया जाएगा |



 

Also  Read :-

सिखिये म्यूच्यूअल फण्ड अब हुआ आसान worth Rs. 999 Absolutely for FREE (Hindi Course) यह कोर्स छात्रों को म्यूचुअल फंड में निवेश की मूल कॉन्सेप्ट्स और नेचर को समझने में मदद करेगा| TOPICS COVERED ▪️म्यूच्यूअल फंड्स क्या होता है? ▪️म्यूच्यूअल फंड्स के विभिन्न प्रकार ▪️विभिन्न प्रकार की निवेश योजनाए ▪️म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीके ▪️न्यू ऑफर फंड (NFO) ▪️विनिमय व्यापार फंड(ETFs) ▪️खर्चे की दर ▪️निवल परिसंपत्ति मूल्य (NAV) & many more….. Use Coupon Code- MUTUAL100

CLICK HERE TO ENROLL FREE 
म्यूच्यूअल फण्ड कोर्स सिखने के लिए यहाँ क्लिक करे CLICK  HERE इस सिमित ऑफर का लाभ उठाये और अपने जानकारी को बढ़ाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *