Bihar City Manager Vacancy 2024- 388 पदों पर होगी नियुक्ति Chek Now Fast

 




Bihar City Manager Vacancy 2024

पटना नगर विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के शहरी निकायों में 388 पदों पर नियुक्ति करेगा। यह प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी।

संबंधित पदों की नियुक्ति की याचिका सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी गई है। विभाग ने नियमित बहाली में देरी को देखते हुए कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नगर प्रबंधकों के 163 पदों पर संविदा आधारित नियोजन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय दिसंबर 2019 में बिहार कॉमन एंट्रेंस कंपटीशन एग्जाम (बीसीइसीई) के तहत लिया गया था।

Nagar Prabandhak Vacancy 2024

* नगर विकास एवं आवास विभाग शहरी निकायों में नियुक्ति करेगा।

* विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को नियुक्ति याचिका भेजी है।

* ये नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होंगी।

इन्हे भी पढ़े :-

बीसीइसीई ने कुल रिक्तियों के लिए पांच गुना अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनाई और अभ्यर्थियों के मूल कागजात की जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नियोजन की प्रक्रिया और मार्गदर्शक सिद्धांत तैयार किया, जिसमें स्थायी पदों के विरुद्ध संविदा नियोजन न करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 2021 में बीसीइसीई ने संविदा नियोजन प्रक्रिया रद्द कर दी। इस निर्णय के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

कोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया, जिसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने 163 पदों पर नियमित नियुक्ति होने पर संविदा आधारित नियोजन का निर्णय लिया है।




Bihar City Manager Vacancy 2024

भर्ती के रेगुलर अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब कर ले  एवं इस पेज को लगातार विजिट करते रहे 

                    बिहार नगर प्रबंधक बहाली 2024 Important Links–

Application Page
Check Official Notification
Official Website

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *