Bihar BSRTC Vacancy 2022 Computer Operator Typist:- आवश्यकता बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, प्रधान कार्यालय, पटना द्वारा टंकक (कम्प्यूटर) के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। यह नियोजन योगदान की तिथि से 01 वर्ष के लिए किया जाएगा कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर आवश्यकतानुसार सेवा अवधि बढ़ायी जा सकती है, जिसकी विवरणी निम्न है :
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बिहार सरकार का उपक्रम)
परिवहन भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना-1 विज्ञापन सं0-3591 पटना,
Bihar BSRTC Vacancy 2022 Computer OperatorTypist:-
Advertisement Number :- 3591/PATNA
Bihar BSRTC Vacancy 2022 Computer OperatorTypist:-Summary
क्र० सं० | पद का नाम | पद की सं० | BSRTC SALARY
प्रतिमाह मानदेय |
अहर्त्ता |
1 | टंकक (कम्प्यूटर) | 35 | 15,500
(इसी राशि में से वैधानिक कटौती की जायेगी) |
(i) इन्टरमीडिएट पास,
(ii) मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत ADCA का प्रमाण पत्र, (iii) टाइपिंग दक्षता (Computer से ) हिन्दी टाइपिंग 25 words एवं अंग्रेजी टाइपिंग 30 words (per minutes minimum with accuracy)] (iv) पत्र एवं टिप्पणी प्रारूपण का ज्ञान, (v) दो वर्षों का कार्यानुभव (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जायेगी)
|
Bihar BSRTC Vacancy 2022 Computer OperatorTypist
1. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र, अपने बायो डाटा एवं सभी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति हाल का 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ निगम मुख्यालय, परिवहन भवन वीर चन्द पटेल पथ, पटना में दिनांक 17.11.2022 के अपराह्न 03.00 बजे तक स्वयं जमा कर सकते हैं अथवा निबंधित डाक से भेज सकते हैं।
2.आवेदक की उम्र दिनांक 01.09.2022 को अधिकतम उम्र निम्नानुसार होना चाहिए –
(क) अनारक्षित वर्ग (पुरुष)- 40
(ख) पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 43
(ग) अनारक्षित वर्ग (महिला)-43 (घ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 45
3. टंकक (कम्प्यूटर) के लिए अनारक्षित / आरक्षित पद का विवरण
(i) अनारक्षित-09 पद (05 पद महिला हेतु आरक्षित 35% के तहत ).
(ii) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 02 पद ( 01 पद महिला हेतु आरक्षित 35% के तहत).
(iii) पिछड़ा वर्ग 03 पद (02 पद महिला हेतु आरक्षित 35% के तहत ).
(iv) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 04 पद ( 02 पद महिला हेतु आरक्षित 35% के तहत).
(v) अनुसूचित जाति 04 पद (02 पद महिला हेतु आरक्षित 35% के तहत ).
(vi) अनुसूचित जनजाति- 01 पद
इसे भी पढ़े :-
- Computer Data Entry Operator IRCTC Recruitment 2022 Apply Now Fast
-
-
AOC Recruitment Online 2022- Army Ordnance Corps Group C Post Apply Now Fast
-
SBI PO Apply Online 2022, Online Application Starts for 1673 PO Posts Apply Now Fast
-
Bihar Karyalay Parichari Bharti 2022 Online Apply for 238 Posts | Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 Apply Now Fast
-
Bihar LRC Recruitment 2022 [2506 Post] Notification and Apply Now Fast Online for Clerk, Assistant, Amin, and Kanungo at lrc.bih.nic.in
4. आरक्षित पद के लिए आरक्षित कोटि के अनुसार आय एवं परिसम्पति प्रमाण-पत्र / क्रीमी लेयर रहित (NCL) जाति प्रमाण-पत्र अवश्य संलग्न किया जाय।
5. आवेदक के विरुद्ध माननीय न्यायालय एवं थाना में कोई आपराधिक वाद / निगरानी वाद / विभागीय कार्यवाही / आरोप लंबित नहीं होने के संबंध में नोटरी का शपथ-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करेंगे।
6. आवेदकों से प्राप्त आवेदन-पत्रों के जधोपरान्त चयनित उम्मीदवारों को Selection Process हेतु बुलाया जायेगा।
इसके लिए निगम द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
7. Selection Process :
Computer Based Test (CBT)
Typing Test (Hindi & English)
Interview
8. सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 963 दिनांक 20.01.2016 के अनुसार योग्य महिला अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में उसी भर्ती वर्ष में संगत कोटि (आरक्षित / गैर आरक्षित) के पुरुष उम्मीदवारों से पदों को भरा जा सकेगा।
9. नियोजन हेतु चयनोपरान्त आवेदकों को योगदान के समय असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र एवं सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
10. नियोजन पश्चात् पदस्थापन बिहार राज्य में स्थित किसी भी कार्य स्थल पर हो सकती है।
विस्तृत जानकारी state.bihar.gov.in/prdibihar पर देखी जा सकती है।
Some Useful Important Links |
||||||||||||||||
Apply Online |
👉🏿Click Here |
|||||||||||||||
Download Notification |
Click Here |
|||||||||||||||
BSRTC Official Website |
Click Here |
Sir, bihar parivahan vibhag computer
Operator 2022 .
Ka notification kab aaye ga ?
Interview ka……
Keep Visiting Site Regularly….