Bihar BC-EBC Chatrawas Anudan Yojana:-
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना
मुख्यमंत्री BC-EBC छात्रावास अनुदान योजना एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में आवासित छात्र-छात्राओं को खाद्यान (गेहूं एवं चावल) की आपूर्ति राज्य सरकार द्वारा छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक एवं उच्च शिक्षा दर में वृद्धि करने के उद्देश्य एवं छात्रावास सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना लागू की गयी है।
इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं को उनकी छात्रावास सम्बन्धी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु प्रति छात्र/छात्रा 1000 रू० प्रतिमाह की दर से छात्रावास अनुदान दिया जा रहा है। राशि सीधे छात्र/छात्राओं के कहते में हस्तांतरित की जाति है ।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना :-छात्रावास में दी जाने वाली सुविधाएं
नामांकित छात्र/छात्राओं को मंत्रीवर्ग एवं अनुदान योजना के तहत प्रतिमाह रु. 1000/- का अनुदान या छात्रावास में खाद्यान्न योजनान्तर्गत 15 कि अनाज मुफ्त मुहैया करायी जाती है। छात्रावासों में मेरा डिजिटल अध्यन ऑनलाईन स्मार्ट लारा पुस्तकालय कम्प्यूटर आधारित शिक्षण / टेस्ट हेतु Practice करने एवं खेल-कूद सामग्रियों उपलब्ध है। समय-समय पर विशेष द्वारा प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया जाता है।
Bihar BC-EBC Chatrawas Anudan Yojana:-अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास
वैशाली या भागलपुर (महिला), भागलपुर (टी०एन०बी०), शेखपुरा कैमूर एवं समस्तीपुर जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण में विशियाँ उपलब्ध है। दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय एवं भोजपुर के छात्रावासों में शीघ्र ही नामांकन प्रारंभ की जाएगी।
Bihar BC-EBC Chatrawas Anudan Yojana:-जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास
मधुबनी, पूर्णिया, बेगूसराय, नालन्दा, मुंगेर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, सारण, रोहतास, पैशाली पश्चिमी चम्पारण, सहरसा समस्तीपुर, भागलपुर, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी एवं अरवल जिला के जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रिक्तियाँ उपलब्ध
READ ALSO:-
- ERSS Bihar Police Vacancy 2023 Detailed Overview Notification PDF Check Now fast
- Sikshak Dakshata Pariksha 2023 Application Date Exam Date Notification Check Now Fast
- Bihar Sarkar calendar 2023 pdf Bihar Government Holiday List 2023 -Check Now fast
- Bihar Bed CET 2023 | Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2023 | Apply Starts Soon Check Now Fast
- Army Transit Camp Group C Recruitment 2023 Notification ,PDF,SALARY Apply Now Fast
Bihar BC-EBC Chatrawas Anudan Yojana:-आवेदन कैसे करे
उक्त छात्रावासों में नामांकन हेतु पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के इसे छात्र/छात्राएं जो संबंधित जिलों के सरकारी/मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत है, ये संबंधित जिला के उप विकास आयुक्त, जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी एवं त्रावास अधीक्षक से संपर्क करें। इसके अतिरिक्त विभागीय दूरभाष संख्या-0612-2215406 एवं ई-मेल आईडी- dysecbcebc bingov.in के माध्यम से विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For YouTube | Jobs Wale Bhaiya |