Beltron Programmer Registration 2023 बेल्ट्रॉन ने प्रोग्रामर के पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू Apply Now Fast

 

Beltron Programmer Registration 2023 बेल्ट्रॉन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया :-

NEW  UPDATE

Beltron Programmer Result 2023 बेल्ट्रॉन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का  ऑब्जेक्शन लिंक जारी किया :-

 

रिजल्ट का लिंक निचे दिया गया है तुरंत चेक करे 

CLICK  HERE

Beltron Programmer Result 2023

Beltron Programmer Result 2023

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) ने प्रोग्रामर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इसमें आवेदन करने वाले आवेदक को Tech (CS), BE (CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), या M.Sc IT पास होनी चाहिए। दोस्तों, यदि आप भी इस शैक्षणिक योग्यता के साथ रहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से 25/07/2023 से 14/08/2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवारों, यदि आप भी बिहार में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और आपकी पास बिहार सरकार द्वारा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

बिहार बेल्ट्रॉन रिक्ति 2023 में आवेदन कैसे करना है, आवेदन शुल्क क्या होगा, और आयु सीमा क्या है, इस संबंध में पूरी जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Beltron Programmer Registration 2023 बेल्ट्रॉन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

Beltron Programmer Registration 2023 बेल्ट्रॉन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन 2023

Post Name Beltron Programmer Registration 2023
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name Programmer
Conduct By Beltron
Apply Mode Online
Exam CBT
Job Location Bihar
Official website https://bsedc.bihar.gov.in/

 




 

बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन 2023 

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (बेल्ट्रॉन) मैनपावर एजेन्सी द्वारा राज्य सरकार के विभागों/कार्यालयों/निकायों को मैनपावर एजेन्सी के माध्यम से कम्प्यूटर तकनीकी कर्मियों (प्रोग्रामर सहित) की सेवा संविदा के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है।

उपर्युक्त अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन: बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लिए द्वारा कराया जाता है एवं CBT आधारित दक्षता परीक्षा में सफल होने के उपरांत चयन योग्य अभ्यर्थियों की सूची (पैनल) नियम की मैनपावर एजेन्सी को उपलब्ध कराई जाती है।

विभाग द्वारा अलग-अलग समय में माँग के अनुसार इसी सूची (पैन) में से ऐजेन्सी द्वारा deployment एवं भुगतान आदि किया जाता है। वर्तमान में ट्रॉन द्वारा प्रोग्रामर की सूची (पैनल) तैयार किया जाता है। अतः इच्छुक एवं साक्ष्य अभ्यर्थियों से प्रोग्राम के लिए अर्हताएं शर्तें तथा आवश्यक सुचनाएं निम्न प्रकार से है।

अनुभाग शर्तें
शैक्षणिक योग्यता BTech (CS), BE (CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), M.SCIT
उम्र सीमा दिनांक 01.08.2022 को न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 60 वर्ष
आरक्षण सभी अधियाचनाओं में राज्य सरकार की आया नीति का पालन किया जायगा, पानी विभाग के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रेषित कराया जायगा
सेवा शर्त निर्धारित सेवा शर्तों के साथ अभ्यर्थी चयनित सेवा प्रदाता के साथ एकरारनामा करेंगे। सेवाप्रदाता द्वारा प्रेषित अभ्यर्थी बेल्ट्रॉन से अधियाचना करने वाले कार्यालयों में उनकी आवश्यकतानुसार उनके निर्देश में अर्थात वाह्य स्थानों पर कार्य करेंगे

 




 

Beltron Programmer Registration 2023-Important Dates

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड (BELTRON) में प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25.07.2023 (मंगलवार) से शुरू हो रही है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर जाएं: https://bsetc.bihar.gov.in

 

बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन 2023:-Fees

रजिस्ट्रेशन शुल्क: सभी अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1000.00 देना होगा।

केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250.00  होगा।

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय अपनी फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा।

Read Also:-

 

Beltron Programmer Registration 2023-Selection Process

  • चयन परीक्षा: अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा CBT (Computer-Based Test) आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा होगी।
  • परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाएंगे, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा।
  • दक्षता परीक्षा का सिलेबस IGNOU के MCA सिलेबस के आधार पर होगा और कट ऑफ मार्क्स निर्धारित किये जाएंगे, जिसमें बिहार के स्थायी निवासी महिला, अनु० जाति, अनु० जनजाति को 10% और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 15% की आवंटना दी जाएगी।

 

जिन आवेदकों द्वारा निगम के द्वारा प्रकाशित सूचना पत्रांक 2721/2023 दिनांक 02.06.2023 के विरूद्ध पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक (पूरे भुगतान के साथ) संपन्न कर ली है, उन्हें इस सूचना के विरूद्ध पुनः आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14.08.2023 (सोमवार) तक चालू रहेगी, तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने का अवसर न खोएं।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाएं: https://bsetc.bihar.gov.in

 




 

Bihar Gram Swaraj Yojna Society==Important Link

BELTRON Notification PDF    📢     


 
Click Here

    
Online Apply New Registration // Login




Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *