Beltron New Letter Latest News अब आप निशचिंत रहे। Check Now Fast

Beltron New Letter Latest News:

Beltron में काम कर रहे सभी संविदा कर्मियों के लिए महा खुशखबरी। पहले क्या होता था – अगर आप बेल्ट्रॉन कर्मी थे और अगर किसी कारनवश विभाग के द्वारा किसी कर्मी की सेवा अगर वापस कर दी जाती थी और पुनः उन्हें किसी दूसरे विभाग में प्रस्थापित किया जाता था तो उन्हें पुनः शुरआत से जो उनका बेसिक पेमेंट था उसी पेमेंट पर जोइनिंग कराई जाती थी परन्तु
नए नियम के बनने के बाद अगर आप ये शर्ते पूरी करते है तो
शर्त 1 – अगर आपने CBT परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
शर्त 2 – अगर आपने 1 साल से ज़्यादा सेवा प्रदान किया हो।
शर्त 3 – अगर आपके ऊपर कोई अनुशाशणात्मक करवाई न की गयी हो एवं आपका आचरण अच्छा हो।

अगर आप ये तीनो शर्ते पूरी करते है और किसी कारन वश आपके विभाग द्वारा आपकी सेवा वापस कर दी जाती है और आप किसी दूसरे विभाग में प्रस्थापित किये जाते है तो जो आपको अंतिम वेतन प्राप्त हो रहा था पुनः वेतन की उसी स्तिथि से आपका वेतन प्रारम्भ होगा।

Beltron New Letter Latest News
Beltron New Letter Latest News

और अधिक जानकारी के लिए लेटर को अच्छे से पढ़े।

Beltron News

कार्यालय आदेश
निदेशक पर्षद की 152 / 15 वीं बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तत्काल प्रभाव से वैसे सेवा प्रदाता के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभाग / कार्यालय में प्रतिनियुक्ति संविदा कर्मी जिन्होंने निम्नांकित आवश्यक शर्तों यथा –
( i ) जिन्होंने सी ० बी ० टी ० परीक्षा उत्तीर्ण की हो ,
( ii ) जिनके विरूद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित न हो ,
( iii ) जिन्होंने विभाग / कार्यालय में संविदा पर एक वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूरी कर ली हो ,
यदि किसी कारणवश विभाग / कार्यालय से उनकी सेवा वापस कर दी जाती है तो उनको पूर्व में किये गये पारिश्रमिकी भुगतान पर प्रतिनियुक्ति अर्थात् पारिश्रमिकी संरक्षण का लाभ दिये जाने की स्वीकृति इस शर्त के साथ दी गई कि वैसे संविदा कर्मी को पूर्व के विभाग / कार्यालय से ” पुनर्नियुक्ति के योग्य की अनुशंसा प्राप्त हो ।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू की जाय ।
Beltron New Letter Latest News
Beltron New Letter Latest News – Beltron News



Offficial Website Click Here

Jobs Wale Bhaiya

Jobs Wale Bhaiya is a website dedicated to providing fast, accurate, and up-to-date information about government (Sarkari) jobs, admit cards, results, answer keys, and schemes—particularly focusing on Bihar and nearby regions.

Leave a Comment