Beltron Me Join Kaise Kare – How Beltron System Works- Beltron Job Profile, Salary, Beltron Vacancy 2024
Beltron Kya hai :-
सबसे पहले दोस्तों आज हम यह जानेंगे की Beltron Kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी को बताने जा रहे हैं जैसा कि, आप बता दें कि, बेल्ट्रॉन का पूरा नाम (Bihar State Electronics Development Corporation Limited ) है, यह बेल्ट्रॉन बिहार सरकार का एक उपक्रम है | जिसके माध्यम से बिहार के सभी सरकारी कार्यालय में Data Entry Operator, Stenographer, IT By, Programmer की बहाली आउटसोर्स के माध्यम से की जाती है |
Beltron Me Join Kaise Kare :-OVERVIEW
Article – | Beltron Me Join Kaise Kare – How Beltron System Works Beltron Job Profile, Salary, Beltron Vacancy 2024 |
Organization Name – | Beltron : Bihar State Electronics Development Corporation Limited |
Post Name – | Data entry operator, Stenographer, Programmer, IT Boy, IT Girl |
Job Location – | Bihar |
Apply Mode – | Online |
Job Type – | Outsourced |
Official Website – | Click Here |
Read Also:-
- Modi Cabinet Mantri- किसे कौन सा मंत्रालय मिला Check Now Fast
- Health Department Bihar Recruitment 2024 Check Now Fast
- Bihar STET Paper 2 Admit Card 2024
- Bihar ITI Admit Card 2024 Download Now Fast
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड
What is Beltron : Eligibility
- BELTRON Bihar Data Entry Operator : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान 10 + 2 इंटरमीडिएट पास होना चहिए 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक रूप से होना चाहिए I
- BELTRON Bihar Stenographer : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान 10 + 2 इंटरमीडिएट पास होना चहिए साथ ही हिंदी और इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक रूप से होना चाहिए I
- Programmer :B.Tech(CS) , BE(CS), MCA , B.Sc Engg. (CS), M.Sc IT
Beltron New Vacancy Selection Process-
बेल्ट्रॉन में विभिन्न भर्तियां निकाली जाती हैं सभी का चयन प्रक्रिया अलग-अलग है –
Data Entry Operator –
- सबसे पहले फॉर्म भराया जायेगा कराया जाएगा
- Valid foem आवेदन की लिस्ट आयेगी
- बेल्ट्रॉन में चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test- CBT) होगा
- CBT पास आवेदक का टाइपिंग टेस्ट होगा हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा जिसमें से एक पास होना जरूरी है ( लेकिन नॉलेज दोनों भाषा का होना चाहिए )
- Hindi 25 WPM / English 30 WPM
Programmer –
- अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा का प्रकार CBT आधारित MCQ (Multiple Choice Question ) परीक्षा होगी ।
- इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न होगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिये जायेंगे
- जिसमेंNegative Marks का प्रावधान नहीं होगा ।
- दक्षता परीक्षा IGNOU के MCA Syllabus के आधार पर होगी ।
- चयन हेतु Cut off Mark निधारित किया जायगा जिसमें बिहार के स्थायी निवासी महिला, SC & ST को 10% की तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 15% की अधिमानता दी जायगी।
Stenographer –
- उम्मीदवार को 10+2 पास होना चाहिए। उन्हें एक साल का कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए।
- 10+2 पास और BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन) के माध्यम से 400 घंटे की DDEO ट्रेनिंग प्राप्त आवेदकों को वरीयता दी जा सकती है।
- उम्मीदवार को स्टेनोग्राफर की समझ होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए।
Exam :- Updated Soon ……
Joining process :-Updated Soon ……
Salary slip :-
SALARY SLIP OF DATA ENTRY OPERATOR:-
Increment :-
योगदान के दूसरे वर्ष से हर जनवरी में १०% की वृद्धि
Leave :-
बेल्ट्रॉन में अवकाश से सम्बंधित लेटर जिसमे पितृ अवकाश , अर्जित अवकाश , अवैतनिक अवकाश शामिल है लिंक के माध्यमसे डाउनलोड कर सकते है
बेल्ट्रॉन से सम्बंधित परिपत्र डाउनलोड PDF
FAQ :-
बेल्ट्रॉन का एग्जाम कैसे होता है?
CBT टेस्ट कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन होता है |
बेल्ट्रॉन जॉब क्या है?
ऑउटसोर्सिंग के द्वारा बिहार सरकार के कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति
2024 में बिहार में बेल्ट्रॉन की सैलरी कितनी है?
बेल्ट्रॉन कंपनी का मालिक कौन है?
ये बिहार सरकार का एक उपक्रम है |
Beltron सरकारी कंपनी है या प्राइवेट कंपनी?
सरकारी
बेल्ट्रॉन फॉर्म कैसे भरें?
ऊपर बताया गया है |
बेल्ट्रॉन का एग्जाम कब है?
जून में होने की संभावना है |
बेल्ट्रॉन BELTRON (BSEDC ):- Important Link
Apply Online | 📢 Click Here |
Advertisement PDF | 📢 Click Here |
Official Website | 📢 Click Here |
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For YouTube | Jobs Wale Bhaiya |