Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023




 

Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023 :-पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार

(अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में नामांकन से संबंधित सूचना)

> पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत वर्तमान में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-I) एवं पिछड़ा वर्ग (BC-II) की छात्राओं के लिए 11 जिलों में कुल 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित है, जिसमें कक्षा-6 से 12 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।




> आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को निःशुल्क (Free) नामांकन, निःशुल्क (Free) आवासन (भोजन, वस्त्र, दवा, पुस्तक) आदि की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध है। – 280 छात्राओं के आवासन की सुविधा वाले जिले यथा- पटना (पार्क रोड एवं मोकामा), मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहरसा, गया, दरभंगा, मुंगेर एवं सारण है। इन जिलों के प्रत्येक आवासीय विद्यालय में वर्ग-6 से 12 तक, प्रति कक्षा 40 छात्राबल है, जिसमें कक्षा-6 एवं कक्षा-11 में नामांकन लिये जाते हैं। अन्य कक्षाओं में सीट रिक्त रहने पर नामांकन लिये जाते हैं।

 520 छात्राओं के आवासन की सुविधा वाले जिले यथा- रोहतास (सासाराम), समस्तीपुर एवं पूर्णियाँ है। यहाँ वर्तमान में वर्ग 6 से 10 तक 40-40 छात्राएं एवं वर्ग-11 से 12 तक कला में 40, विज्ञान (गणित) में 40, विज्ञान (Biology) में 40 तथा वाणिज्य में 40 अर्थात् कुल 160 छात्राओं के सीट है, जिसमें कक्षा-6 एवं कक्षा-11 में नामांकन लिये जाते हैं।

 

 

 

Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023

Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023

 

 

Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023 के लिए विद्यालय का नाम

क्रम सं ०  जिला का नाम  आवासीय विद्यालय का नाम  नामांकन क्षमता 
वर्ग -11
SCIENCE ARTS COMMERCE
1 पटना अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  पटना 40
2 मोकामा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  मोकामा 40
3 रोहतास  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  रोहतास  PCB-40  PCM-40 40 40
4 सहरसा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  सहरसा 40
5 गया  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  गया  40
6 दरभंगा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  दरभंगा 30 10
7 समस्तीपुर  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय   समस्तीपुर  PCB-40  PCM-40 40 40
8 छपरा  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  छपरा  30 10
9 भागलपुर  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  भागलपुर  40
10 मुजफ्फरपुर  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  मुजफ्फरपुर 20 20
11 मुंगेर  अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  मुंगेर  20 20
12 पूर्णिया अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय  पूर्णिया PCB-40  PCM-40 40 40

 




कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के 

सभी आवासीय विद्यालयों में नामांकित अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-I) एवं पिछड़ा वर्ग (BC-II) के छात्राओं के लिए निम्न सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं :

1. निःशुल्क नामांकन / आवासन ।

2. मेनू के अनुसार निःशुल्क भोजन एवं नाश्ता ।

3. वस्त्र, पुस्तक, दवा, आदि की राशि छात्राओं को DBT के माध्यम से भुगतान।

4. आधुनिक सुविधायुक्त प्रयोगशाला।

5. व्यवसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, बागवानी आदि।

6. जननायक पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण अध्ययन एवं मार्गदर्शन की सुविधा ।

7. निःशुल्क प्रतियोगी एवं उच्च कोटि के पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री ।

8. 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति ।

9. विज्ञान एवं गणित / साहित्य एवं समाजशास्त्र क्लब ।

10. विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा कैरियर गाइडेंस एवं प्रेरणादायक सत्र।.

11. मुख्यमंत्री परिभ्रमण के तहत छात्राओं को राज्य में शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम ।

12. शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेडिकल – इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा की समुचित तैयारी।

13. NTA वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट का प्रावधान ।

14 मानक संस्थानों से उपलब्ध करायी गयी मेडिकल इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा की पाठ्य सामग्री

 

READ  ALSO:-

 

 




Important Links⤵️

 

Bihar Kanya Awasiya Vidyalaya Admission 2023 Apply  Here

👉Click Here

 

 

 

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For YouTube Jobs Wale Bhaiya

 

 

 

 

Updated: May 13, 2023 — 1:39 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *