PM Awas Yojana New Update:-
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदर मोदी के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब तबके के बेघर परिवारों के लिए के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना का शुभारंभ किया गया है जिस योजना का नाम PM Awas Yojana है इस योजना के तहत सम्पूर्ण भारतवर्ष के संपूर्ण गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बेघर लोगों के लिए निशुल्क राशि की सहायता प्रदान कि जाती हैं ।
PM Awas Yojana New Update:- OVERVIEW
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक पहल है जिसमें शहरी गरीबों को 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ (20 मिलियन) किफायती घर बनाने के लक्ष्य के साथ किफायती आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके दो घटक हैं: प्रधान शहरी गरीबों के लिए मंत्री आवास योजना (शहरी) (पीएमएवाई-यू) और ग्रामीण गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (PMAY और पीएमएवाई-आर)।
घरों में शौचालय, सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना एलपीजी कनेक्शन, पीने के पानी तक पहुंच और जन धन बैंकिंग सुविधाओं आदि को सुनिश्चित करने के लिए इस योजना को अन्य योजनाओं के साथ जोड़ा गया है। कुल 1 करोड़ घरों को 1.12 करोड़ की कुल मांग के मुकाबले मंजूरी दी गई है।
पी एम आवास योजना 2022 – Overview
लेख विवरण | PM Awas Yojana UPDATE 2022 |
योजना की घोषणा | माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योजना प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | संपूर्ण भारत के पात्र उम्मीदवार |
स्थिति | एक्टिव |
उद्देश्य | देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध करवाना |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन / टोल फ्री नंबर | 011-23063285 एवं 011-23060484 |
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- आवेदन कर्ता का बैंक खाता विवरण
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Awas Yojana New Update:-2022
14.61 Million की राशि जारी :-
राज्य सरकार ने मौजूदा वित्तीय योजना के तहत कुल लक्ष्य का 60 वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY (ग्रामीण) के राज्य में सफल क्रियान्वयन के लिए 14.61 MILLION ॥ 61 करोड़ 96 लाख 50 रुपये विमुक्त कर दिए हैं। राशि जिलों को जारी भी कर दी गई है। यह जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी।
मंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी पात्र गरीब परिवार गृह विहीन नहीं रहेगा। सरकार उन्हें सहायता प्रदान कर पक्के छतदार मकान उपलब्ध करायेगी। जारी हुई निधि से अपूर्ण आवासों के निर्माण में तेजी आएगी।
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY 2022 के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो, आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये तरीकों का पालन करे :
- इच्छुक और योग्य आवदेक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक पोस्ट के नीचे दिया गया है, वहां क्लिक करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज का लैंडिंग पेज खुल जाएगा।
- जिसके बाद आपको होम पेज पर मेनू TAB में “Citizen Assessment” का विकल्प दिखाई देंगा।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो और विकल्प खुल कर आएंगे, दो विकल्प Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components होंगे।
- अब आवेदक इन विकल्पों पर अपनी पात्रता के अनुसार आवेदक को क्लिक करना है और उसमें दिये गये ऑनलाइन फार्म को भरना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुलेंगी जिसमें आपको उसमें मांगी गयी सभी सूचना को भरना है।
- उसके बाद आपको 12 डिजिट वाले आधार कार्ड का नंबर डालना है और आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम भरना है और चेक के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब ONLINE आवेदन फार्म में पूछी गयी जानकारियां को भरना है। जो इस प्रकार है। जैसे परिवार के मुखिया का नाम, जिले और राज्य का नाम, आयु, वर्तमान पता, मोबाईल नंबर, जाति, आधार नंबर, और शहर या गांव का नाम आदि।
- सारी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 नई लिस्ट / सूची “Search by Name”
जो लाभार्थी Gramin Awas Yojana List 2022 में अपना नाम खोजना चाहते है उन लाभार्थियों को नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा |
- सर्वप्रथम लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके पश्चात् Official Website के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा |
- Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर Click करना होगा |
- जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।
- यदि आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन PMAYG List की जांच करना चाहते हैं तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और Submit Batan पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो “Advance Search” विकल्प पर Click करें। अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
योजना के कंपोनेंट्स
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चार कॉम्पोनेंट्स है जो कि कुछ इस प्रकार है।
- Credit linked subsidy scheme: इसके अंतर्गत होम लोन के INTEREST दरों पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- In situ slum redevelopment: इस योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि सरकार निजी संगठनों के साथ मिलकर सरकार संसाधन के रूप में भूमि के साथ स्लम बस्तियों का पुनर निवास करेगी।
- Affordable housing in partnership: इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
- Individual house construction and enhancement led by beneficiaries: इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर के निर्माण के लिए या फिर बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी।
Important Links:-📢
About | 👉🏿Click Here |
Beneficiary wise funds released STATUS |
👉🏿Click Here |
Search Beneficiary |
👉🏿Click Here |
Join Telegram For New Jobs | 👉🏿Click Here |
FAQs – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-2023
प्रश्न: प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?उत्तर: PMAYआवास योजना के लिए आप ONLINE पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको पात्रता की जाँच करनी होगी, If you are eligible for this, then apply online by visiting the official website of Pradhan Mantri Awas Yojana, whose information is given above. |
प्रश्न: प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 लाभार्थी सूची / नई लिस्ट कैसे देखें?उत्तर: PM Awas Yojana List New Download करने के लिए आपको PMAY की OFFICIAL वेबसाइट पर जाना होगा, वहां आपको search for beneficiary के विकल्प पर क्लिक कर लाभार्थी सूची देख सकते है। |
Question: What is the Official website of Pradhan Mantri Awas Yojana?Answer: The PMAY official website is https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx |
प्रश्न: प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ सम्पर्क करें?उत्तर: PMAY योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है:
हेल्पलाईन नंबर: 011-23063285, 011-23060484 |
Join Job And News Update |
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For Website | For YouTube-Jobs Wale Bhaiya |