Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 | Apply Now First
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022:-
Name of Article:-
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022
Short Information:-
आज हम बिहार सिविल सेवा बीसी और ईबीसी प्रोत्साहन योजना 2022 के बारे में बात करने जा रहे हैं। बिहार कल्याण विभाग के पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग ने बिहार बीसी और ईबीसी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के मुख्यमंत्री के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इस पोस्ट को पढ़ने से आपको बीसी ईबीसी ऑनलाइन आवेदन के लिए बीपीएससी छात्रवृत्ति के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इसलिए इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहें।
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana2022
बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022:- नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |Civil Seva Protsahan Yojana) ऑनलाइन फॉर्म 2022 कि शुरुवात हो गई है |पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के योग्य उम्मीदवारों से जिन्होंने BPSC 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हों। वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
बिहार राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लागू की गई बिहार मुख्यमंत्री BC EBC mukhyamantri civil seva protsahan yojana के तहत में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को एक मुश्त ₹50,000/- (पचास हजार रूपये) मात्र की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी , और इसके लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित शुरू हो गये हैं।
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 क्या है ?
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 को अगर सीधे तौर पर समझे तो , बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा (PT) में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थि जों कि बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग को आगे की तैयारी के लिए एकमुश्त ₹ 50,000/- (पचास हजार रुपये) दिए जायेंगे |
bihar civil seva protsahan yojana 2022
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana2022 Details
योजना का नाम
Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana
विभाग का नाम
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
राज्य
बिहार
आवेदन करने की अंतिम तिथि
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19.12.2022
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 के उद्देश्य
Bihar Civil Seva Protsahan Yoajna का सबसे बड़ा उद्देश्य बिहार राज्य के ऐसे युवा जो प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण उन्हें 50,000/- (पचास हजार रूपये) मात्र की राशि प्रदान की जाएगी |
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 का उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ उन पिछड़े वर्ग के लोगो को आर्थिक सहायता भी देना है जो उस स्तर की तयारी करते है |
कल्याण विभाग बिहार के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रो को प्रोत्साहित किया जाता है |
प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते समय युवाओ को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है , लेकिन Bihar Civil Seva Protsahan Yojana के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े |
Bihar Civil Seva Protsahan YojanaImportat Documents
Important Dates
Documents Required
Service Begin:- 19-11-2022 Last Date for Online Apply:-19-12-2022
Photography
Signature
Self-attested copy of admit card
Caste certificate
Aadhar Card
Residential certificate
Active bank account
A scanned copy of the signed cancelled check
Email ID
Mobile Number
Interested Candidates Can Read the Full Notification(Given below) Before Apply Online
1. अभ्यर्थी के लिए अर्हता एवं शर्ते :-(1) बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।(ii) बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि का सदस्य होना चाहिए।(ii) बी०पी०एस०सी० द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।(iv) किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार देय होगा।(v) पूर्व से किसी भी सरकारी / लोक उपक्रम / राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत / नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
BiharCivil Seva Protsahan Yojana 2022 आवेदन की प्रकिया HOW TO APPLY
(I) विभागीय वेबसाईट-https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/Citizen Home.html पर Login कर दिनांक 19.12.2022 तक ऑनलाईन निबंधन एवं आवेदन समर्पित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य समझे जाएँगें किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे एवं ऐसे आवेदन पत्रों को निरस्त कर I दिया जाएगा।
(ii) निबंधन हेतु अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति जाति प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत) स्वंय के नाम के Active बैंक खाता का पासबुक या हस्ताक्षरित रद किया हुआ चेक की Scanned प्रति (जिसमें अभ्यर्थी का नाम बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड स्पष्ट रूप से अंकित हॉ) ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
(ii) अभ्यर्थी के पास सक्रिय ई-मेल आई0डी0 होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को आवश्यक सूचना उनके ई-मेल आई०डी० पर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने ई-मेल को प्रक्रिया पूर्ण होने तक सक्रिय रखेंगे। अद्यतन सूचना के लिए अभ्यर्थी को अपनी ई-मेल नियमित रूप से देखने (चेक करने) की अपेक्षा की जाती है। की होगी।
(iv) ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को वांछित सभी सूचनाएँ सही-सही अंकित करनी होगी। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि की जिम्मेवारी अभ्यर्थी (V) यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना देकर इस योजना के तहत अनुमान्य राशि प्राप्त की जाती है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19.12.2022
Bihar Civil Seva Protsahan YojanaHelpline Number
विशेष जानकारी के लिए विभागीय दूरभाष संख्या-0612-2215406 पर संपर्क किया जा सकता है।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश
फॉर्म ई-फिलिंग के लिए पंजीकरण अनिवार्य है |
लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें।
विज्ञापन के अनुसार केवल पात्र उम्मीदवारों को केवल एक आवेदन पत्र भरना होगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद अंतिम रूप से जमा करने से पहले अपनी प्रविष्टियों को सत्यापित करें। अंतिम सबमिशन के बाद कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है।
अपने आवेदन पत्र को सत्यापित करने के बाद अपना आवेदन सहेजने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
1. आप आवेदन पत्र को ड्राफ्ट के रूप में प्रिंट कर सकते हैं।
2. अंतिम जमा करने के बाद आवेदन आईडी उत्पन्न होगी।
3. केवल अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन पर विचार किया जाएगा।
अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।
mukhyamantri civil seva protsahan yojana civil seva protsahan yojana bihar
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply Process
Step. Registration Process
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
इसके बाद आपको Bihar Civil Seva Protsahan Yojana New Registration पर क्लिक करना है |
आपके सामने Registration पेज ओपन हो जायेया |
जहाँ पर आपके सामने जो जानकारी पूछी जाय वो भरना है |
Step. Login Process
अब आपका Registration हो जायेगा उसके पश्चात् आप civil seva protsahan yojana bihar पर Log in कर सकते है |
लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें।
Step. Apply Process
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने बारे में सभी वांछित जानकारी देनी है और दस्तावेजो को ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना है |
Step. Fill Personal Details
अब आपको अपना नाम , पिता का नाम , आधार कार्ड , बैंक अकाउंट नंबर ,स्थाई पता और स्थानीय पता आदि की जानकारी देनी है |
Step. Fill Education Details
यहा पर आपको Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply Form में अपनी Education Details आदि देनी है |
Step. Upload Documents
अब आपको अपने सारे दस्तावेजो को ऑनलाइन अपलोड करना है |
आपको निन्म लिखित दस्तावेजो को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्कैन करके अपलोड करना है :-
फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), स्वयं के नाम के Active बैंक खाता (जिसमें खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0 कोड आदि |
Frequently Asked QuestionsFAQ
1 Qबिहार मुख्यमंत्री civil seva protsahan yojana bihar क्या है ?
Ans बिहार में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रो को BPSC प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के उपरांत बिहार द्वारा द्वारा प्रोत्सहन के रूप में 50000 रूपये प्रोत्साहन राशी दी जाती है |
2 Qबिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Ans सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
फिर आपको Registration करना है |
इसके बाद आपको लोग इन करना है |
लोग इन करने के बाद आपको बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र को भरकर सबमिट कर देना है |
3 Q Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?
Ans बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19-12-2022 है |
4 Qबिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में कितना पैसा मिलता है ?
Ansबिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में अभ्यर्थि जों कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग को आगे की तैयारी के लिए एकमुश्त ₹ 50,000/- (पचास हजार रुपये) दिए जाते हे |
5 Q बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए कोन आवेदन कर सकता है ?
Ans बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थि आवेदन कर सकते है |