Gift of one million jobs this Diwali दस लाख नौकरियों का तोहफा देगी सरकार इस दिवाली:-नई दिल्ली, एजेंसी केंद्र सरकार अगले डेढ़ साल में यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर शनिवार को ‘रोजगार मेला अभियान की शुरुआत करेंगे। युवाओं को संबोधित करेंगे: मोदी कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को या जानकारी दी। पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की ‘दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया।मोदी ने इस साल जून में मंत्रालय और विभागों में खाली पड़े पदों की समीक्षा की थी। उसके बाद प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था कि सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक दस लाख नौकरियां मुहैया कराएगी तभी से सभी मंत्रालय और विभाग स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियो को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये नियुक्तियां मंत्रालयों और विभागो द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।
2020 तक 8.72 लाख पद खाली पड़े थे पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया था कि केंद्र के विभागों में 1 मार्च, 2020 तक 8,72लाख पद खाली पड़े थे। केंद्र सरकार के विभागों में कुल 40 लाख चार हजार पद हैं, जिनमें से दो साल पहले तक31 लाख 32 हजार भरे हुए थे।
Government will give gift of one million jobs this Diwali Summary
कहां कितने पद खाली
✡️ 39,366 रक्षा मंत्रालय ग्रुप बी
✡️ 2,14,000 रक्षा मंत्रालय गुप सी
✡️291,000 रेलवे ग्रुप सी 1.21,000 गृह मंत्रालय ग्रुप सी
|
|
🛟यहां होगी तैनाती:- रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, जांच ब्यूरो, सीमा सुरक्षा बल समेत कई अन्य विभाग ,केंद्रीय औद्योगिक सुर केंद्रीय,आयकर विभाग
|
🛟इन पदों पर नियुक्त होंगे (अराजपत्रित) नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। मसलन, समूह ए. समूह बी (राजपत्रित), समूह बी (अराजपत्रित) और समूह सी इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनी आदि। |
ये भी पढ़े :-
- Bihar Civil Court Vacancy 2022 STENOGRAPHER – Apply Now Fast
- BPSC Assistant Architect under Building Construction Department Recruitment 2022-Apply Now Fast
- Patna High Court TRANSLATOR GROUP-B Recruitement ,Salary Apply Now Fast @patnahighcourt.gov.in
- Patna High Court Computer Operator 2022 Result – Out Check Now Fast
- Bihar LRC Recruitment 2022 Notification and Apply Now Fast Online for Clerk, Assistant, Amin, and Kanungo at online.bih.nic.in/lrc/LRCREC/Default.aspx
Government will give gift of one million jobs this Diwali
भर्तियां इन एजेंसियों से
तेजी से की जा रही ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो खुद या UPSC, SSC, रेलवे रेक्रुइट्मेंट BOARD एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है। जल्द भर्ती के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है।
Join Job And News Update
For Telegram | Our Educational YT Channel |
For YouTube | Jobs Wale Bhaiya |