Bihar Karyalay Parichari Bharti 2022 Online Apply for 238 Posts | CORRECTION DATE UPDATE Apply Now Fast

Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022 | Bihar karyalay Parichari Bharti 2022 | Bihar karyalay Parichari Vacancy 2022 | बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2022 | बिहार कार्यालय परिचारी वेकैंसी 2022 | Bihar Science & Technology Recruitment 2022 | Bihar Karyalay Parichari | Karyalay Parichari Bharti 2022

ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थी

जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन भरने में किसी प्रकार की त्रुटि / भूल की है परिमार्जन /भूल सुधार हेतु विभागीय वेबसाईट https://dst.bihar.gov.in https://state bihar.gov.in/dst पर

उपला लिंक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में निम्न प्रकार सुधार कर सकते है-

1. https://dst.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिक Click here to apply

online पर Click कर Login करेंगे। वेबसाईट का लिंक विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/dst पर भी उपलब्ध है त्रुटियों के परिमार्जन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु तकनीकी हेल्पलाईन ई-मेल आईडी- dstonline@bihar.gov.in पर किया जा सकता है।

2. अभ्यर्थी का ई-मेल आई०डी० मोबाईल नं०. आधार नं० में सुधार संभव नहीं होगा।

3. उपर्युक् का-2 के अलावे विवरण में सुधार हेतु अभ्यर्थी वही User ID एवं Password

प्रयोग कर Login करेंगे, जो उन्हें आवेदन भरने के क्रम में प्राप्त हुआ है। 14. अभ्यर्थी को जिस Section में सुधार की आवश्यकता है, वे कंवल उस Section पर Click कर संबंधित त्रुटियों में सुधार करने हेतु आवश्यक प्रविष्टि करेंगे एवं Update Button पर Click करेंगे। तदोपरांत संबंधित अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नं० पर एक OTP प्राप्त होगा। प्राप्त OTP को दर्ज करने के उपरांत ही सुधार संभव हो सकेगा। OTP दर्ज नहीं करने की स्थिति में पूर्व में समर्पित आवेदन ही सही माना जायेगा।

5. आवेदन-पत्र सुधार करने के उपरांत अभ्यर्थी त्रुटिरहित नये आवेदन-पत्र (फोटो सहित) की Print

(मुदित) प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। आवेदन-पत्र की दुप्लीकेट / द्वितीय प्रति विभाग द्वारा अलग से

निर्गत नहीं किया जायेगा।

नोट- त्रुटि परिमार्जन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन-पत्र को Print (मुक्ति) किया जा सकता है। ऑनलाईन सुधारे हुए आवेदन-पत्र की Print मुदित) प्रति को विभाग में भेजने की आवश्यकता नहीं है। 6. प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में ऐसा पाया गया है कि कतिपय आवेदक ऐसे है जिन्होंने विभागान्तर्गत विश्व बैंक पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढीकरण परियोजना में कार्य नहीं किया है, लेकिन काम प्राप्त करने हेतु अपने आवेदन में गलत Data अंकित कर दिया है। कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा फोटो/ हस्ताक्षर की Corrupted File Upload की गई है। चयन सूची को प्रभावित करने हेतु कतिपय आवेदकों द्वारा अन्य त्रुटियों की गई होगी, इस प्रकार अन्य परिस्थितयों भी संभावित है। आप संबंधित आवेदक संबंधित त्रुटियों का सुधार अवश्य कर लेंगे अन्यथा मामला संज्ञान में आने पर संबंधित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थिय रद कर दिया जायेगा।

7. त्रुटि परिमार्जन / भूल सुधार हेतु केवल वहीं आवेदक पात्र होंगे जिन्होंने प्रकाशित विज्ञापन ०-02/2022

की अंतिम तिथि 31.10.2022 तक आवेदन Finalize कर दिया था अर्थात जिनका आवेदन पूर्णरूपेण

समर्पित हो चुका है। इससेधित सूचनाएँ विभाग के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/dst] पर प्रकाशित की जाएंगी। अभ्यर्थी विभागीय बेवसाईट का अवलोकन करते रहेंगे।

• किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन / आवेदन भरा जाना संभव नहीं होगा, ना पूर्व में पूर्णरूपेण समर्पित आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।

10. जिन आवेदकों की किसी सुधार की आवश्यकता नहीं है, अथवा वह आस्वस्त है कि उनके आवेदन में कोई त्रुटि नहीं है, उनका पूर्व का पूर्णरूपेण समर्पित आवेदन यथा मान्य रहेगा।

Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022

Bihar Science & Technology Department Released the latest notification for the recruitment of Karyalay Parichari 2022. All Eligible & Interested Candidates can apply through the link mentioned below. rmation Related to Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022 Eligibility, Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022 Selection Process, Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022 Admit Card 2022. Read All the Instruction Before applying.

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 Notification Released; Apply Online

Recruitment Organization Bihar Science & Technology Department
Post Name karyalay Parichari
Vacancies 238
Job Location Bihar
Category Bihar Gov Jobs
Last date for Apply 31-10-2022
Official Website dst.bihar.gov.in/

Bihar karyalay Parichari Recruitment 2022 Important Dates

Event Date
Apply Start From 23-09-2022
Last Date for Apply 31-10-2022
Exam Date Notify Later

Bihar karyalay Parichari Recruitment Vacancy Details 2022

Bihar Karyalay Parichari Bharti 2022

Bihar Karyalay Parichari Bharti 2022

Bihar karyalay Parichari Recruitment Age Limit 2022

Age Limit: (As on 01.08.2022)
Not below 18 years and not above 37 years as of 01.08.2022. For More Information Related to Age Relaxation Read Notification carefully.

Salary:

Grade Pay Level 1 – 18,000/-

In-Hand Salary – 24,000 (HRA+DA)

Bihar karyalay Parichari Recruitment Education Qualification 2022

Candidates must have 10th passed from the recognized board till the last date of submission of online application.

It is mandatory to have passed Matriculation or its equivalent.

Bihar karyalay Parichari Recruitment Selection Process 2022

  • अभ्यर्थियों के मैट्रिकुलेशन (10th) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर
  • मेधा सूची तैयार की जायेगी। विश्व बैंक पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढीकरण परियोजना अंतर्गत चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में नियोजित कर्मियों हेतु विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार, पटना के संकल्प सं0-1412 दिनांक 27.05.2013 के अनुसार पूर्व संपादित संतोषप्रद सेवा के लिये छः माह से उपर की कार्यावधि को पूर्ण वर्ष मानते हुए प्रत्येक वर्ष हेतु 01 (एक) प्रतिशत (अधिकतम 05 प्रतिशत) की अधिमानता अनुमान्य होगी। उक्त अधिमानता का दावा हेतु इस विज्ञापन की कंडिका-4 (v) के अनुरूप निर्गत प्रमाण-पत्र काउंसिलिंग के समय समर्पित करना अनिवार्य होगा।
  • कोटिवार रिक्त पदों के अधिकतम 3 (तीन) गुणा अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया जायेगा एवं काउंसिलिंग के उपरांत योग्य अभ्यर्थियों के मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष प्रमाण पत्रों की जाँच संबंधित बोर्ड से कराई जायेगी। तदोपरांत अंतिम मेघा सूची पैनल तैयार किया जायेगा एवं तद्नुसार नियुक्ति की जा सकेगी।

How to apply for Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022

Follow these steps to apply for the Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2022

  • Check the eligibility from the official Bihar Karyalay Parichari Notification 2022
  • Click on the Apply Online Link given below
  • Fill out the application form
  • Upload the required documents
  • Print the application Form

Important Links

APPLICATION  CORRECTION

CORRECTION STARTS  FROM  28-11-2022 TO 07-12-2022

CLICK HERE
इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram Group CLICK HERE
Bihar Karyalay Parichari Notification 2022 CLICK HERE
Bihar Karyalay Parichari Apply Online from(22-09-2022) CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

Latest Posts

F.A.Q Related to Bihar Karyalay Parichari Bharti 2022

What is the last date for Bihar Karyalay parichari bharti 2022?

31-10-2022

How to apply for Bihar Karyalay parichari bharti 2022?

Follow the above instructions to apply online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *