BIHAR State Level Essay Competion 2022




BIHAR State Level Essay Competion 2022

 

 

राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता:-

 

प्लास्टिक से बने उत्पाद हमारे जीवन के हरेक क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है इसमें एकल उपयोग प्लास्टिक का योगदान सबसे ज्यादा है जिसका निपटान नहीं हो पाता है और ये हमारे इर्दगिर्द जमा होते जा रहे है । इनका समुचित निपटान नहीं होने से हमारे जीवन एवं पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है ।

भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा निम्न वर्णित एकल उपयोग प्लास्टिक के विनिर्माण , आयात , परिवहन , संग्रहण , बिक्री एवं उपयोग को दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किया गया है । इस संबंध में बच्चों में जागरूकता अभिवर्धित करने के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् राज्य स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है । इसमें विद्यालयों का सहयोग अपेक्षित है ।



www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com

दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किये जाने वाले एकल उपयोग प्लास्टिक ( थर्मोकोल समेत ) निम्न है :

( क ) प्लास्टिक युक्त ईयर बड्स , गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया , प्लास्टिक के झंडे , कैंडी स्टिक , आइसक्रीम की डंडिया , पॉलीस्टाइरीन ( थर्मोकोल ) की सजावटी सामग्री :

( ख ) कटलरी जैसे- प्लेट , कप , गिलास , काँटा , चम्मच , चाकू , स्ट्रॉ , ट्रे , स्टरर , मिठाई के डिब्बे , निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द – गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में , 100 माईक्रोन से कम मुटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर ।

BIHAR State Level Essay Competion 2022

BIHAR State Level Essay Competion 2022

BIHAR State Level Essay Competion 2022

BIHAR State Level Essay Competion 2022




IMPORTANT DATES:-

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ : 1. विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन : दिनांक 18.04.2022 ; 12:00 बजे अपराह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक ;

2. विद्यालय द्वारा मूल्यांकन कर चयनित सर्वश्रेष्ट एक लेख को राज्य पर्षद् के ई.मेल आई.डी. bspcb.essay@gmail.com पर प्रेषित करने की अन्तिम तिथि : 20.04.2022 को संध्या : 05 बजे तक ;

3. पुरस्कार वितरण समारोह- दिनांक 05 जून , 2022 ( विश्व पर्यावरण दिवस ) लेख का विषय क्र.सं. विषय वर्ग समूह           

        ( क ) वर्ग 8 तक के छात्र / छात्राएं एकल उपयोग प्लास्टिक / थर्मोकोल से होने वाली हानियां वर्ग समूह

          ( ख ) वर्ग 9 से 12 तक के छात्र / एकल उपयोग प्लास्टिक / थर्मोकोल छात्राएं हानियां एवं विकल्प शर्ते

 

FOR MORE INFORMATION CLICK BELOW 

DETAILED INFORMATION   CLICK HERE



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *