15 नए कोर्स की मंजूरी राज्य के 144 ITI में Check Now Fast




15 नए कोर्स की मंजूरी राज्य के 144 ITI में

काम की बाते

(Source:- Hindustan)

 

राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI) में 15 नए पाठ्यक्रम शामिल होंगे । ये वैसे पाठ्यक्रम हैं , जो मौजूदा समय में बाजार की मांग को पूरा करेंगे । इन पाठ्यक्रमों से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा । साथ ही , राज्य की औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को भी पूरा करेगा । मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पाठ्यक्रमों के शुरू करने पर मुहर लग गई ।



दरअसल , अब तक (ITI ) में आम तौर पर परम्परागत पाठ्यक्रमों की ही पढ़ाई हो रही है ,चूंकि मौजूदा समय में बाजार की जरूरतों में बदलाव हुआ है । इसे देखते हुए श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई के पाठ्यक्रमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है । जिन पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है । उसमें इलेक्ट्रिशियन में पावर डिस्ट्रीब्यूशन को भी शामिल किया गया है । इसमें बिजली वितरण की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षु जानकारी हासिल करेंगे । अभी स्मार्ट खेती से लेकर स्मार्ट सिटी तक की कार्ययोजना पर काम चल रहा है । इसे देखते हुए तय किया गया है कि टेक्निशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर और टेक्निशियन स्मार्ट सिटी टेड में भी ITI  में प्रशिक्षण  होगा । इसी तरह स्मार्ट हेल्थ केयर की भी पढाई होगी ।

www.jobswalebhaiya.com

www.jobswalebhaiya.com

इसी तरह परम्परागत बिजली के अलावा गैर परम्परागत बिजली पर भी बिहार में काम हो रहा है । खासकर सोलर व पनबिजली के क्षेत्र में काम हो रहे हैं । इसे देखते हुए सोलर टेक्निशियन की पढ़ाई आईटीआई में होगी । अन्य पाठ्यक्रमों में मैकेनिक ऑटोबडी रिपेयर , टेक्निशियन मेकाट्रोनिक्स , टेक्निशियन थ्री डी पेंटिंग और कम्प्यूटर एडेड इम्ब्रायडरी एंड डिजाइनिंग की भी पढ़ाई होगी ।

15 नए कोर्स की मंजूरी राज्य के 144 ITI में




छात्रों के लिए 11 नए पाठ्यक्रम:-

  • इलेक्ट्रिशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर
  •  इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन स्मार्ट सिटी
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन स्मार्ट हेल्थ केयर
  • मशीनिस्ट
  • सोलर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल
  • टेक्निशियन मेक्ट्रोनिक्स
  • प्लम्बर
  • मैकेनिक ऑटो बॉडी पेटिंग
  • मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
  • मैकेनिक रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन



ये पाठ्यक्रम बंद होंगे:-

  • स्टेनोग्राफर एवं सचिवालय सहायक ( इंग्लिश / हिंदी )
  •  हाउसकीपर एवं फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट

छात्राओं के लिए 4 नए कोर्स:-

  • एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग टेक्निशियन 3 डी प्रिंटिंग
  •  इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन स्मार्ट हेल्थ केयर
  •  मैकेनिक कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस
  •  कंप्यूटर एडेड एम्ब्रायोडरी एंड डिजाइनिंग

यह होगा लाभ:-

कल – कारखानों में तो इंजीनियरों के माध्यम से का हो जाते हैं लेकिन छोटे – मोटे दुकानों में समस्या हो जाती है । आईटीआई में इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होने पर छोटे – बड़े दुकानों में आईटीआई डिग्रीधारी युवाओं की सहायता ली जा सकेगी |



15 नए कोर्स की मंजूरी राज्य के 144 ITI में

You May Also Like:

Join Job And News Update

For Telegram Our Educational YT Channel
FaceBook Instagram
For Website For YouTube-Jobs Wale Bhaiya /Catchkaro



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *